Move to Jagran APP

30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए दो दारोगा, पीड़ित ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से की थी शिकायत

Rewari News रेवाड़ी में दो दारोगा को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को शिकायतकर्ता को रुपये लेकर भेजा था जैसे ही शिकायतकर्ता ने दारोगा के हाथ में रुपये दिए तो टीम ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया। केस में समझौता कराने के लिए दारोगा रिश्वत ले रहे थे।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Thu, 25 Jul 2024 06:01 PM (IST)
Hero Image
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने दो दारोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। सांकेतिक तस्वीर

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गुरुवार दोपहर बाद रामपुर थाने के दो सब इंस्पेक्टर को 30 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। केस में समझौता कराने के लिए दोनों दारोगा रिश्वत ले रहे थे।

शिकायत मिलने पर टीम ने की कार्रवाई

शिकायत मिलने के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को शिकायतकर्ता को 30 हजार की नकदी देकर रामपुरा थाने के एएसआई त्रिदेव व ईएसआई मनोज के पास भेजा। जैसे ही शिकायत कर्ता ने दारोगा को रिश्वत दी तो टीम ने तुरंत दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया।   

वहीं, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम की इस की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें- CBI ने दिल्ली पुलिस के दो पुलिसकर्मियों को थाने से किया गिरफ्तार, एक SI तो दूसरा है ASI

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।