Bawal Chunav Result 2024: बीजेपी के नए सूरमा से हार गए पूर्व मंत्री, पढ़ें- डॉ. कृष्ण कुमार की जीत का राज
Bawal Chunav Result 2024 हरियाणा की बावल सीट भी कांग्रेस को गंवानी पड़ गई। बावल विधानसभा से पूर्व उप निदेशक डॉ. कृष्ण कुमार ने कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व मंत्री डॉ. एमएल रंगा को हरा दिया है। Haryana Election Result 2024 डॉक्टर कृष्ण कुमार ने 25 हजार मतों से जीत दर्ज की है। पढ़िए आखिर कृष्ण कुमार की जीत का राज क्या है?
सत्येंद्र सिंह, रेवाड़ी। Bawal Chunav Result 2024 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित बावल सीट पर तीसरी बार कमल खिला है। नायक बने हैं स्वास्थ्य निदेशालय के पूर्व उप निदेशक डॉ. कृष्ण कुमार। नामांकन के दो दिन पहले स्वैच्छिक त्याग पत्र देकर भाजपा से टिकट लेकर चुनावी दंगल में उतरे डॉ. कृष्ण ने राजनीति के धुरंधर पूर्व मंत्री डॉ. एमएल रंगा को 25 हजार से अधिक मत से मात दे दी है।
Rewari Chunav Result 2024 रेवाड़ी सहित कई जिलों में सीएमओ रहने के बाद वीआरएस लेने के दौरान डॉ. कृष्ण कुमार चंडीगढ़ में नियुक्त थे। नौकरी छोड़ने के तीन दिन पहले ही उनसे राव इंद्रजीत सिंह ने चुनाव लड़ने के लिए बात की थी। पहले तो उन्होंने मना कर दिया था, लेकिन जब राव ने उनसे कहा कि नामांकन कर दो बाकी हम देख लेंगे तो राव के पुराने समर्थक रहे कृष्ण ने उन्हें सारथी मान लिया और चुनावी दंगल में कूद पड़े और जीत दर्ज कर ली।
यहां से विधायक रहे डॉ. बनवारी लाल भाजपा के सर्वे पर खरे नहीं उतरे थे। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल उन्हें ही टिकट दिलवाना चाहते पर राव ने विरोध किया तो संगठन ने राव से नया नाम मांगा था। जिसके बाद केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने डॉ. कृष्ण कुमार का नाम आगे कर दिया।यह भी पढ़ें- Haryana Election Results: हैट्रिक के साथ BJP बनाने जा रही नया रिकॉर्ड, इस खास 'फॉर्मूले' से हरियाणा में एक बार फिर खिला 'कमल'
सौम्य स्वभाव और कोरना काल के दौरान रेवाड़ी में सीएमओ रहते हुए लोगों की सेवा के लिए जिस तरह से उन्होंने काम किया था, उससे लोगों के जहन में डॉक्टर के प्रति अच्छी छवि थी तो वोटों में तब्दील हो गई।यह भी पढ़ें- 'एक ही बात कहेंगे EVM खराब है', नतीजों के बीच मनोहर लाल ने दोहराई नायब सैनी की बात; साधा कांग्रेस पर निशाना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।