Haryana Election Results: राहुल के खटाखट पर भारी पड़ी मोदी की गारंटी, हरियाणा में तीसरी बार बनने जा रही भाजपा सरकार
Haryana Election Results हरियाणा विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी के खटाखट पर पीएम मोदी की गारंटी भारी पड़ी। हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनती दिख रही है। चुनाव में चेहरा बदलकर उम्मीदवार उतारने से भाजपा को लाभ मिला। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाम की रैली के बाद भाजपा के पक्ष में माहौल बना। अमित शाम ने कांग्रेस के आरक्षण समाप्त करने और एमएसपी पर जवाब दिया।
सत्येंद्र सिंह, रेवाड़ी। Haryana Election Results : दोपहर एक बजे तक हुई मतगणना के मुताबिक प्रदेश में लगातार तीसरी बार सरकार बनने जा रही है। नई सरकार में पिछले दो बार की तरह दक्षिण हरियाणा की विशेष भूमिका होगी।
अभी तक के रुझानों को देखा जाए तो दक्षिण हरियाणा में मुस्लिम बहुल नूंह को छोड़कर रेवाड़ी, नारनौल, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ तथा सोनीपत और फरीदाबाद में भाजपा बेहतर दिख रही है।
हालांकि मतगणना के अभी पांच से सात चक्र बचे हुए हैं। कुछ सीटों पर कांटे का मुकाबला है। परिणाम कुछ भी हो सकता है। चुनाव की अधिसूचना के बाद यह माना जा रहा था कि भाजपा को सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ेगा।
मोदी और अमित शाम की रैली से बदला माहौल
कांग्रेस ने इस मुद्दे को भाजपा गई कांग्रेस आई का नारा देकर भुनाने का भी प्रयास किया, लेकिन चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में प्रधानमंत्री की सोनीपत तथा पलवल में हुई रैली ने पार्टी में जहां एकजुटता पैदा की।
वहीं कांग्रेस संविधान बदलने से लेकर अग्निवीर योजना तथा किसानों को दी जाने वाली एमएसपी को लेकर जो मुद्दे उठा रही थी। उन्हें लेकर एक-एक का जवाब देकर कांग्रेस को घेरा था। यही काम रेवाड़ी तथा गुरुग्राम में हुई रैली में अमित शाह ने भी किया था। जिससे जनता को स्पष्ट संदेश गया।
मतदाताओं तक नहीं पहुंची जलेबी की मिठास
राहुल गांधी ने भी सोनीपत तथा महेंद्रगढ़ रैली में महिलाओं के खाते में हर माह 2100 की रकम खटाखट आएगी तथा कई दावे किए। सोनपत में गोहाना की जलेबी खाई, लेकिन जलेबी की मिठास मतदाताओं तक नहीं पहुंची और लोगों ने मोदी की गारंटी पर यकीन कर मतदान किया।
सोनीपत की एक सीट भाजपा ले चुकी है। जबकि चार में आगे चल रही है। यहां की चार सीट पर पहले कांग्रेस का कब्जा था। फरीदाबाद में पांच सीट पर भाजपा आगे चल रही है। एक पर कांग्रेस पहले भी कांग्रेस के पास एक सीट थी।ये भी पढ़ें-Nuh Vidhan Sabha Chunav Result: नूंह से कांग्रेस के आफताब अहमद 46 हजार वोटों से जीते, इनेलो के ताहिर हुसैन को हराया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।