रेवाड़ीः शादी में डीजे को लेकर विवाद में CRPF के जवान की निर्मम हत्या
रेवाड़ी में चल रही शादी की खुशियां उस समय मातम में तब्दील हो गईं जब डीजे बचाने को लेकर हुए विवाद में दूल्हे की भाई की हत्या कर दी गई।
रेवाड़ी (जेएनएन)। रेवाड़ी में चली रही शादी की खुशियां उस समय गम में तब्दील हो गईं जब गांव मामडिया ठेठर में डीजे को लेकर हुए विवाद ने दूल्हे के सगे भाई की जान ले ली। जान गंवाने वाले दूल्हे का भाई केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CRPF) का जवान था। पूरा मामला शनिवार का है।
घटनाक्रम के मुताबिक, गांव रामपुरी निवासी अनूप कुमार के छोटे भाई की शनिवार को शादी थी। बरात गांव मामडिया ठेठर में आई थी। समारोह के दौरान बरात के साथ आया डीजे अचानक ख़राब हो गया। डीजे ख़राब होने पर गांव मामडिया से ही एक दूसरा डीजे मंगवाया गया। वहीं, डीजे बजाने को लेकर बरातियों व डीजे वाले के बीच विवाद हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जब दूल्हे का भाई अनूप कुमार बीच बचाव करने आया तो डीजे पर काम करने वाला युवक अनूप को जबरन डीजे की गाड़ी में डालकर ले गया। आरोप है कि तकरीबन तीन किलोमीटर दूर पहुंचकर उसे चलती गाड़ी से अनूप को फेंक दिया।
बताया जा रहा है कि उसने अनूप को किसी चलती गाड़ी पर फेंक दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अनूप को लेकर भाग रहे डीजे वाहन का पीछा करते आ रहे अनूप के परिजनों ने उसे रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।