Rewari Crime: अस्पताल के स्ट्रेचर पर अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप, पहचान में जुटी पुलिस
Rewari Crime रेवाड़ी जिले के गांव डहीना स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्ट्रेचर पर अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के शरीर पर चोट के कई निशान है। शरीर पर नए कपड़ों से पुलिस को शक है कि युवक की समारोह में जा रहा था।
By Jagran NewsEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Thu, 10 Nov 2022 11:22 AM (IST)
रेवाड़ी, जागरण संवाददाता। हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव डहीना स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ को बृहस्पतिवार तड़के स्ट्रेचर पर एक युवक का शव रखा मिला है। शव रखने वाले स्टाफ के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए। मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। डहीना चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक के शरीर पर चोट के निशान मिले है, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
डहीना स्थित पीएचसी गांव कंवाली की तरफ जाने वाले सड़क पर बनी हुई है। पीएचसी भवन के बाहर ही मरीजों के लिए स्ट्रेचर लगाए हुए थे। बृहस्पतिवार की तड़के करीब चार बजे दो-तीन लोग पीएचसी के बाहर पहुंचे और एक युवक को बाहर रखे स्ट्रेचर पर लिटा दिया। स्ट्रेचर पर युवक को लिटाते देख कर स्टाफ के सदस्य बाहर आए तो सभी अंधेरे में फरार हो गए। पीएसची स्टाफ ने जांच की तो युवक की मौत हो चुकी थी। स्टाफ सूचना के बाद डहीना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।
शरीर पर है चोट के निशान
पुलिस के अनुसार युवक की उम्र करीब 22 साल है। युवक के चेहरे, गर्दन व शरीर पर चोट के निशान भी मिले है, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने युवक की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण सामने आ पाएंगे।शादी में आने का अंदेशा
युवक द्वारा शरीर पर नए कपड़े व ब्लेजर पहना हुआ था। पहने गए नए कपड़ों के अनुसार पुलिस को युवक के रात को किसी शादी या अन्य कार्यक्रम में शामिल होने की आशंका भी है। पुलिस द्वारा युवक की पहचान के लिए इंटरनेट मीडिया का सहारा भी लिया जा रहा है। विभिन्न वाट्सएप ग्रुपों में भी युवक की फोटो व जानकारी डाली गई है।
Gurugram News: टोल प्लाजा पर पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन की दबंगई, 2 मिनट देरी होने पर बूथ में किया तोड़फोड़
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।