Rewari News: अस्पताल में महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, लापरवाही का आरोप
रेवाड़ी के एक अस्पताल में पथरी के उपचार के लिए पहुंची एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया। रविवार को परिजन उसके शव को लेकर प्राइवेट अस्पताल में पहुंच गए। परिजनों ने अस्पताल जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान चिकित्सकों ने गलत नस काट दीजिससे रक्तस्राव अधिक हो गया।
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में पथरी के उपचार के लिए पहुंची एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया।
सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद परिजन शांत हुए। फिलहाल पुलिस को शिकायत दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शुक्रवार को उपचार के भर्ती हुई थी महिला
जानकारी के अनुसार कोसली के समीप श्यामनगर की रहने वाली करीब 49 वर्षीय मीना देवी शुक्रवार को पथरी के उपचार के लिए आंबेडकर चौक के समीप एक अस्पताल में भर्ती हुई थी।उपचार के दौरान गलत नस काटने का आरोप
आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान पेट की कोई नस कट गई। नस कटने से रक्तस्राव अधिक हो गया। इसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए रोहतक ले गए,जहां उसकी मौत हो गई। रविवार को परिजन उसके शव को लेकर प्राइवेट अस्पताल में पहुंच गए।परिजनों ने अस्पताल जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान चिकित्सकों ने गलत नस काट दी,जिससे रक्तस्राव अधिक हो गया। अस्पताल में हंगामे की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। करीब एक घंटा बाद मृतका के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी।उसके बाद परिजन महिला पोस्टमार्टम कराने पर राजी हुए। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका छह बेटियों व एक बेटी की मां थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।