Rewari Fire: रेवाड़ी में एमआरएफ सेंटर में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
Rewari Fire Update रेवाड़ी में दीवाली के दिन पटाखे की चिंगारी से एमआरएफ सेंटर में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक है कि दमकल विभाग की गाड़ियां भी काबू नहीं पा रही हैं। आग लगने से आसपास के मकानों को भी खतरा हो गया। आग लगने के कारण सामान के जलने के साथ ही लाखों रुपयों का नुकसान हुआ।
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी जिले में दीवाली के दिन पटाखे की चिंगारी से कुछ जगहों पर आग लगने की घटना सामने आई। जिसमें पहली घटना सर्कुलर रोड पर लियो चौक के निकट स्थित नगर परिषद के एमआरएफ सेंटर में भीषण आग लगने की है। एमआरएफ सेंटर कचरे से भरा हुआ है।
दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी है, लेकिन आग बहुत तेज भड़क चुकी है। रात साढ़े 11 बजे तक आग बुझ नहीं पाई थी। आग लगने से आसपास के मकानों को भी खतरा हो गया है।
रेवाड़ी में पटाखे चलाते वक्त एक दुकान में भीषण लगी। सूचना के बाद मौके पर दमकल की कुछ गाड़ियां पहुंची।आग की तेज लपटे देख आसपास के घरों के लोग सड़कों पर आए।
इस खबर में अपडेट जारी है...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।