Rewari News: जमीन बेचने का झांसा देकर दो भाइयों से 1.10 करोड़ की ठगी, आरोपित दंपती के खिलाफ केस दर्ज
Rewari News हरियाणा के रेवाड़ी के गांव करनावास में दो भाईयों के साथ एक दंपति ने जमीन बेचने का झांसा देकर ठगी कर ली है। उन्होंने दोनों के साथ 1.10 करोड़ रुपये की ठगी की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sat, 17 Jun 2023 08:53 AM (IST)
जागरण संवाददाता,रेवाड़ी। Rewari News: हरियाणा के रेवाड़ी के गांव करनावास में जमीन दिलाने का झांसा देकर दो लोगों के साथ ठगी हो गई। एक परिवार ने दो भाईयों से एक करोड़ दस लाख रुपये ठग लिए। रुपये लेने के बाद आरोपितों ने उस जमीन को किसी अन्य को बेच दिया। पीड़ितों को न तो जमीन मिली और न ही रुपये वापस आए। पीड़ित भाइयों ने माडल टाउन थाना में शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जमीन दिलाने का किया वादा
पुलिस को दी शिकायत में गांव पीथनवास के रहने वाले कंवर सिंह व उनके भाई कृष्ण ने कहा है कि वर्ष-2017 में एमटीएस प्रोजेक्ट के लिए सरकार द्वारा उनकी जमीन का अधिग्रहण किया गया था। उस समय रेवाड़ी का रहने वाला विनय कुमार शर्मा उनके घर पर आया और गांव करनावास में जमीन दिलाने के बारे में बताया। विनय कुमार व उसकी पत्नी उर्वशी ने अपनी जमीन बताई थी।