Move to Jagran APP

Rewari News: हल्दीराम की फ्रेंचाइजी का झांसा देकर महिला डॉक्टर से साढ़े आठ लाख की ठगी, केस दर्ज

Rewari News पुलिस को दी शिकायत में मॉडल टाउन की रहने वाली डा. अर्चना शर्मा ने कहा है कि उन्होंने इंटरनेट पर हल्दीराम की फ्रेंचाइजी के बारे में सर्च किया था। इसके बाद 23 मार्च को उनके पास पंकज नाम के व्यक्ति का फोन आया।

By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Sat, 08 Apr 2023 08:30 PM (IST)
Hero Image
हल्दीराम की फ्रेंचाइजी का झांसा देकर महिला डॉक्टर से साढ़े आठ लाख की ठगी
रेवाड़ी,जागरण संवाददाता। साइबर ठगों ने हल्दीराम की फ्रेंचाइजी देने का झांसा देकर एक महिला डॉक्टर से आठ लाख 57 हजार 500 रुपये ठग लिए। आरोपितों के मोबाइल नंबर लगातार स्विच ऑफ आने के बाद महिला डॉक्टर को ठगी के बारे में पता लगा और पुलिस को शिकायत दी। साइबर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

त्वरित कार्रवाई का झांसा देकर फंसाया

पुलिस को दी शिकायत में मॉडल टाउन की रहने वाली डा. अर्चना शर्मा ने कहा है कि उन्होंने इंटरनेट पर हल्दीराम की फ्रेंचाइजी के बारे में सर्च किया था। इसके बाद 23 मार्च को उनके पास पंकज नाम के व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम हल्दीराम मार्केटिंग टीम का कर्मचारी पंकज भदुरिया बताया। पंकज ने बताया कि इसी वित्तीय वर्ष के मार्च माह में फ्रेंचाइजी की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।

पंकज ने वाट्सएप व ई-मेल के जरिए एक आवेदन पत्र भेजा। उन्होंने यह आवेदन भर कर मेल के जरिए वापस भेज दिया।24 मार्च को उन्हें ई-मेल पर एक स्वीकृति पत्र मिल गया और बैंक खाते में 59 हजार रुपये जमा कराने के लिए कहा। उन्होंने बिना मुलाकात हुए राशि जमा कराने से इंकार कर दिया। पंकज ने बताया यह कंपनी की त्वरित प्रक्रिया है, जिसके बाद महिला डाक्टर ने यह राशि गुगल पे के जरिए जमा करा दी।

फ्रेंचाइजी रद्द करने की दी धमकी

इसके बाद ई-मेल के जरिए एग्रीमेंट के लिए एक लाख 18 हजार 500 रुपये जमा कराने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि यह राशि रिफंड हो जाएगी। डाक्टर ने यह राशि भी जमा करा दी। इसके बाद बताया गया कि उनकी एक मार्केटिंग टीम फ्रेंचाइजी के लिए उनके घर पर आएगी। 28 मार्च को साइबर ठगों ने सिक्योरिटी राशि के दो लाख 80 हजार रुपये जमा करा लिए।

उन्होंने टीम के आने के लिए कहा तो बताया कि उन्हें साइट विकसित करने के लिए छह माह का समय दिया जाएगा। इसके बाद फ्रेंचाइजी के लिए चार लाख रुपये जमा कराने के लिए कहा, लेकिन महिला डॉक्टर ने बिना विजिट के रुपये जमा कराने से इंकार कर दिया। इंकार करने पर पंकज ने मार्केटिंग हेड शिवम से उनकी बात कराई। शिवम ने बताया कि यदि यह राशि जमा नहीं कराई गई तो पहले जमा कराए गए रुपये रिफंड कर फ्रेंचाइजी रद्द कर दी जाएगी। रद्द होने के डर से महिला डॉक्टर ने चार लाख रुपये जमा करा दिए। आरोपितों ने फिर से फ्रेंचाइजी रद करने का डर दिखा कर महिला डाक्टर से कच्चे माल के लिए तीन लाख रुपये और जमा करा लिए।

सभी नंबर हो गए बंद

महिला डॉक्टर से आठ लाख 57 हजार 500 रुपये जमा कराने के बाद आरोपितों ने बताया कि सात अप्रैल को मार्केटिंग टीम विजिट के लिए आएगी। सात अप्रैल को महिला डॉक्टर ने संपर्क करने का प्रयास किया तो सभी मोबाइल व वाट्सएप नंबर बंद थे। लगातार नंबर बंद रहने पर उन्हें ठगी के बारे में पता लगा और शनिवार को साइबर थाना में शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।