Haryana Election 2024: दिनभर मतदाताओं में रहा उत्साह, जानिए रेवाड़ी जिले की सीटों पर कितने पड़े वोट
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए रेवाड़ी बावल और कोसली विधानसभा सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ। जिले में सुबह से शाम तक हर वर्ग के मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। शाम 6 बजे तक रेवाड़ी में 67.50% कोसली में 66.90% और बावल में 65.60% मतदान हुआ। हालांकि कुछ मतदान केंद्रों पर वोटिंग स्लिप नहीं मिलने से मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।
गोबिंद सिंह, रेवाड़ी। विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में शनिवार को हुए मतदान में सुबह से लेकर शाम तक हर वर्ग का उत्साह देखने को मिला। चाहे बुजुर्ग हों, युवा हों या फिर महिला या पुरुष मतदाता हों सभी ने बढ़ चढ़कर मतदान किया।
जिले की रेवाड़ी, बावल व कोसली विधानसभा सीट पर ओवरऑल 66 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। हालांकि देर शाम तक वोटिंग प्रतिशत के डाटा अपडेट होते रहे। मतदान प्रतिशत के सही आकड़े रविवार को ही मिल पाएंगे।
वर्ष 2019 में जिले का कुल मतदान 65.92 प्रतिशत था। इनमें रेवाड़ी में 66.95 प्रतिशत, बावल में 68.60 व कोसली में 62.72 प्रतिशत रहा था।
शाम 6:00 बजे तक
रेवाड़ी- 67.50 प्रतिशतकोसली- 66.90 प्रतिशत
बावल- 65.60 प्रतिशत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।