Rewari News: Indira Gandhi University ने भेजा गलत प्रश्न पत्र तो परीक्षा करना पड़ी कैंसिल, अब नई डेटशीट होगी जारी
Indira Gandhi University रेवाड़ी के केएलपी कालेज में बीए पाचवें सेमेस्टर की अंग्रेजी विषय की रीअपीयर की परीक्षा थी। प्रश्न पत्र मे सिलेबस से बाहर के प्रश्न शामिल थे। कालेज प्रिंसिपल द्वारा विश्वविद्यालय को अवगत कराया गया तो प्रश्न पत्र गलत डिस्पेच होना बताया गया। अब नई तिथि...
By Gyan PrasadEdited By: Updated: Wed, 28 Sep 2022 07:31 PM (IST)
रेवाड़ी, जागरण संवाददाता: विश्वविद्यालय प्रबंधन की लापरवाही का खामियाजा हजारों विद्यार्थियों को भुगतना पड़ा। बुधवार को शहर के केएलपी कालेज में बीए पाचवें सेमेस्टर की अंग्रेजी विषय की रीअपीयर की परीक्षा थी। निर्धारित समय पर जब विद्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे और प्रश्नपत्र देखा तो उनके होश उड़ गए। एक दूसरे से बातचीत करने के बाद पता चला कि प्रश्न पत्र मे सिलेबस से बाहर के प्रश्न शामिल थे। करीब आधे घंटे तक कालेज प्रिंसिपल द्वारा विश्वविद्यालय को अवगत कराया गया तो प्रश्न पत्र गलत डिस्पेच हुआ है। इस पर विद्यार्थियों को परीक्षा की तारीख बाद में सूचित करने का आश्वासन दिया गया।
परीक्षार्थी हुए निराशजिले भर से बीए पांचवें सेमेस्टर के अंग्रेजी विषय की री-अपीयर की परीक्षा निर्धारित थी। परीक्षा का समय दो से पांच बजे तक का निर्धारित था। विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए निर्धारित समय से कई घंटा पहले केंद्र पर पहुंच गए थे। तब तक किसी ने नहीं सोचा था कि बिना परीक्षा दिए सभी को लौटना पड़ेगा। परीक्षा कक्ष में बैठने के बाद जब उत्तर पुस्तिका वितरित करने के बाद प्रश्न पत्र दिए गए तो सभी प्रश्न देखकर एक दूसरे से पता करने लगे। जब पता चला तो सभी विद्यार्थियों को एक ही प्रश्न पत्र दिया गया है जिसमें सिलेबस से बाहर के प्रश्न पूछे गए हैं।
नए और पुराने सिलेबस के कारण हुआ असमंजसविभिन्न कक्षाओं की नए और पुराने सिलेबस के हिसाब से परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं। इन विद्यार्थियों ने पुराने सिलेबस के हिसाब से तैयारी की हुई थी, लेकिन प्रश्न पत्र नए सिलेबस के हिसाब से तैयार किए गए थे। इस पर समस्या उत्पन्न हुई।
फिर से जारी होगी डेटशीटप्रश्नपत्र में गड़बड़ी मिलने के बाद आइजीयू प्रबंधन की ओर से परीक्षा रद की गई। विश्वविद्यालय की ओर से इस विषय की परीक्षा बाद में लेने की सूचना दी गई। जनसंपर्क अधिकारी डा. ईश्वर शर्मा ने बताया कि परीक्षा शाखा की ओर से नई तारीख बादे में जारी करने का आश्वासन दिया गया है। अंग्रेजी विभाग की ओर से पुष्टि करने के बाद परीक्षा में गलत प्रश्नपत्र दिए जाने की पुष्टि हुई है। विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर नई सूचना देखते रहने की सलाह दी गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।