Haryana Panchayat Chunav: लिसाना में दो वार्ड में प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह बदले, मतदान रुका
Haryana Panchayat Chunav रेवाड़ी के लिसाना में दो वार्ड में पंच पद के प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह बदलने पर विवाद हो गया। मतदान रुक गया है। मौके पर एसडीएम रेवाड़ी पहुंचे हैं। चुनाव चिन्ह बदलने पर प्रत्याशियों ने एतराज है।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Sat, 12 Nov 2022 10:53 AM (IST)
रेवाड़ी, जागरण संवाददाता। जिले के गांव लिसाना में दो वार्ड में पंच पद के प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह बदलने के कारण विवाद हो गया। मतदान शुरू होने पर चुनाव चिन्ह बदलने का पता लगा। विवाद के बाद एसडीएम रेवाड़ी मतदान केंद्र पर पहुंचे। फिलहाल मतदान रोक दिया गया है।
आपस में बदल गए दोनों के निशान
लिसाना में वार्ड नंबर-चार से मनीता व निशा ने नामांकन किया था। अलाट करने के दौरान मनीता को फावड़ा व निशा को सीढी का चुनाव चिन्ह दिया गया था। मतदान शुरू हुए दोनों के निशान आपस में बदल गए। मनीता का चुनाव चिन्ह सीढ़ी व निशा का चुनाव चिन्ह फावड़ा हो गया। चुनाव चिन्ह बदलने पर प्रत्याशियों ने एतराज जताया और मतदान को रोक दिया गया। सूचना के बाद एसडीएम होशियार सिंह मौके पर पहुंचे।
एसडीएम होशियार सिंह ने रोका दोनों वार्ड में मतदान
इसी प्रकार वार्ड नंबर-छह में भी पंच पद के दोनों प्रत्याशियों के निशान बदल गए। वार्ड छह की प्रत्याशी कुसुम को सीढी व मीरा को फावड़ा का चुनाव चिन्ह दिया गया था। मतदान शुरू होने पर दोनों प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह भी आपस में बदल गए। एसडीएम होशियार सिंह ने दोनों वार्ड के मतदान को रोक दिया है। दोनों मतदान केंद्रों पर रि-पोलिंग हो सकती है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।