Move to Jagran APP

Gurugram News: गुड़गांव लोकसभा सीट के इस विधानसभा में हुआ सबसे ज्यादा मतदान, दोपहर बाद देखी गई कमी

गुड़गांव लोकसभा चुनाव ( Gurgaon Lok Sabha seat 2024) सीट पर शनिवार को मतदान संपन्न हुआ। इस सीट पर 60.70 फीसदी मतदान हुआ। इसमें भी जिले के रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 64.10 प्रतिशत वोटिंग हुई। बावल विधानसभा क्षेत्र में 63 तथा कोसली विधानसभा में 62.50 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि तीनों विधानसभा सीटों पर पिछले चुनाव के मुकाबले कम मतदान हुआ।

By govind singh Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sun, 26 May 2024 04:21 PM (IST)
Hero Image
जिले के रेवाड़ी विस क्षेत्र में सबसे अधिक 64.10 प्रतिशत हुआ मतदान। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। (Lok Sabha Election 2024 Hindi News) लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को जिले में चली मतदान प्रक्रिया देर शाम तक जारी रही। हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक समय निर्धारित किया था, लेकिन बूथ पर लाइनों में लगे लोगों का मतदान कराने के पश्चात ही संबंधित बूथों पर चुनाव संपन्न हुए।

रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 64.10 प्रतिशत मतदान

जिले की रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र (Rewari Assembly News) में सबसे अधिक 64.10 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि बावल विधानसभा क्षेत्र में 63 तथा कोसली विधानसभा क्षेत्र में 62.50 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले तीनों ही विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत गिरा है।

पिछले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) में रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में 70.56 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं बावल विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो वहां पर 75.64 प्रतिशत तथा कोसली विधानसभा क्षेत्र में 71.93 प्रतिशत मतदान हुआ था।

पिछले लोकसभा चुनावों के आकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि इस बार लोकसभा चुनावों में लोगों का उत्साह कम रहा है। जोकि लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नहीं है। हालांकि जिला प्रशासन के साथ ही सामाजिक संगठनों की तरफ से लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया था, लेकिन उसका असर नहीं दिखा।

यह भी पढ़ें: Faridabad Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: फरीदाबाद संसदीय सीट पर दोपहर तीन बजे तक बजे तक 43.34 फीसदी वोटिंग

मतदाता सूची में नाम नहीं होने से नहीं डाल सके मत

जिला में 781 मतदान केंद्र में से करीब सौ बूथ ऐसे थे जिसमें मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम नहीं थे। हर बूथ पर पंद्रह से बीस ऐसे मतदाता नजर आए जिनके पास मतदाता पहचान पत्र तो था, लेकिन मतदाता सूची में नाम नहीं होने से वह मतदान नहीं की सकें। सभी अगर मतदान करते तो मतदान प्रतिशत दो तीन प्रतिशत और बढ़ जाता। पांच प्रतिशत ऐसे लोग भी थे जो शनिवार को मतदान करने के बजाय दोस्तों या परिवार के साथ हिल एरिया में घूमने चले गए।

दोपहर बाद कम हुआ मतदान

इस बार लोकसभा चुनावों में सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक 40 प्रतिशत से अधिक मतदान हो गया था, लेकिन दोपहर के बाद अंतिम चार घंटों में 20 प्रतिशत के करीब ही मतदान हो पाया। इसका नतीजा यह रहा है कि मतदान प्रतिशत पिछले चुनावों के मुकाबले कम रहा। जबकि पिछले लोकसभा चुनावों में दोपहर बाद 30 से 35 प्रतिशत तक मतदान हुआ था।

विधानसभा का नाम - वर्ष - मत प्रतिशत वर्ष - मत प्रतिशत अंतर

रेवाड़ी 2019 70.56 2024 64.10 6.46 प्रतिशत

बावल 2019 75.64 2024 63.0 12.64 प्रतिशत

कोसली 2019 71.93 2024 62.50 9.43 प्रतिशत

यह भी पढ़ें: अव्यवस्था, तपती गर्मी पर उत्साह दिखाई दिया भारी, सिर को गद्दों से ढंककर वोट डाल रहे लोग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।