Haryana: 3.75 लाख रुपये की रिश्वत मामले में फंसे इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर, गिरफ्तारी के बाद रिमांड पर भेजा
पौने चार लाख रुपये की रिश्वत मामले में सीआईए के एक इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया है। एसीबी की मांग पर दोनों आरोपियों को एक दिन की रिमांड पर भी भेज दिया गया है। आरोप है कि दोनों आरोपित पुलिस अधिकारी क्रिकेट का सट्टा लगाने वाले आरोपितों से 30 लाख रुपये और फॉर्च्यूनर गाड़ी देने के लिए दबाव बना रहे थे।
जागरण संवाददाता,रेवाड़ी। एंटी करप्शन ब्यूरो ने 3.75 लाख रुपये रिश्वत लेने के मामले में सीआईए-3 में तैनात सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि वह इंस्पेक्टर अनिल कुमार के साथ मिलकर रिश्वत राशि लेने के लिए पीड़ित पर दबाव बना रहे थे। इस मामले में पूछताछ में यह भी सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपित पुलिस अधिकारी क्रिकेट का सट्टा लगाने वाले आरोपितों से 30 लाख रुपये और फार्च्यूनर गाड़ी देने के लिए दबाव बना रहे थे।
पीड़ित ने सीआईए इंस्पेक्टर पर लगाए थे रिश्वत लेने के आरोप
पीड़ित ने फिलहाल चार लाख रुपये ही उपलब्ध होने की बात करते हुए शुक्रवार को सीआईए इंस्पेक्टर अनिल कुमार को 3.75 लाख रुपये रिश्वत दी थी। गांव कालाका के रहने वाले सचिन ने इसकी शिकायत एसीबी को कर दी और यह राशि एसीबी के इशारे पर ही आरोपित सीआईए-3 के इंस्पेक्टर अनिल कुमार को दे दी।
इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर बना रहे थे दवाब
शिकायतकर्ता सचिन ने आरोपित इंस्पेक्टर को एकता सोसायटी में बुलाकर यह राशि थमाई थी। जैसे ही इंस्पेक्टर ने 3.75 लाख रुपये लिए तो एसीबी की टीम इंस्पेक्टर जयपाल सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंच गई और उसे काबू कर लिया। एसीबी की पूछताछ में पता चला कि इंस्पेक्टर अनिल कुमार के साथ सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह भी रिश्वत के लिए दबाव बना रहे थे।शनिवार को एसीबी की टीम ने सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपित इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर क्रिकेट सट्टा लगाने वालों से 30 लाख रुपये या फार्च्यूनर गाड़ी देने के लिए दबाव बना रहे थे।ये भी पढ़ें: Haryana: 'भाजपा सरकार की एक ही नीति, कर्जा लो और घी पीओ', बजट के सवाल पर बिफरे भूपेंद्र सिंह हुड्डा
एसीबी की मांग पर एक दिन की रिमांड पर भेजे गए आरोपी
समाचार लिखे जाने तक एसीबी की टीम दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश कर रही थी। एसीबी ने आरोपितों को रिमांड पर भेजने की मांग की है। यहां स्पष्ट कर दें कि अपराध शाखा-3 रेवाड़ी इंचार्ज निरीक्षक अनिल कुमार की टीम ने 28 जनवरी को दुबई कैपिटल और शारजाह वारियर क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।