Haryana News: ITI में दाखिले के लिए कल जारी होगी तीसरी मेरिट लिस्ट, देखें पूरा शेड्यूल
Haryana News औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए 13 सितंबर को तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों को संबंधित संस्थानों में जाकर 13 से 15 सितंबर के बीच अपने प्रमाण पत्रों की जांच करानी होगी।
By Aditi ChoudharyEdited By: Updated: Mon, 12 Sep 2022 03:19 PM (IST)
रेवाड़ी, जागरण संवाददाता। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में दाखिले के लिए 13 सितंबर को तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों को संबंधित संस्थानों में जाकर 13 से 15 सितंबर के बीच अपने प्रमाण पत्रों की जांच करानी होगी। इसके बाद विद्यार्थी आनलाइन माध्यम से 17 सितंबर तक अपनी फीस जमा करा पाएंगे। प्रमाण पत्रों की जांच होने के बाद ही दाखिला पोर्टल पर फीस जमा कराने का आप्शन ओपन होगा।
अभी तक 60 प्रतिशत सीटों पर हुए हैं दाखिले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए अभी तक दो मेरिट सूची जारी की जा चुकी है, जिनके आधार पर अभी तक करीब 60 प्रतिशत सीटों पर ही दाखिले हो पाए हैं। ऐसे में अब तीसरी मेरिट सूची के पश्चात ही अधिकांश सीटों पर दाखिले होने की उम्मीद है। हालांकि इसके बाद भी अभी चौथी मेरिट सूची जारी होनी है। जिले में स्थित 22 राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में करीब छह हजार सीटों पर दाखिले किए जाने हैं।
यह रहेगा दाखिले का शेड्यूल
- 13 सितंबर को तीसरे राउंड की काउंसलिंग की सीट अलाट की जाएगी।
- 13 से 15 सितंबर तक सीट अलाट होने वाले छात्रों को संबंधित संस्थान में प्रमाण पत्रों की फिजिकल वेरिफिकेशन करानी होगी
- 13 से 17 सितंबर तक प्रमाण पत्रों की वेरिफिकेशन के पश्चात विद्यार्थी विभागीय वेबसाइट पर अपनी फीस जमा करा सकेंगे।
- 19 सितंबर को चौथे राउंड की काउंसलिंग के लिए खाली सीटों की संख्या बताई जाएगी।
- 19 से 20 सितंबर तक विद्यार्थी संस्थान व ट्रेड के भरे हुए विकल्पों में बदलाव कर सकते हैं।
- 22 सितंबर को चौथे राउंड की काउंसलिंग की सीट अलाट की जाएगी।
- 22 से 24 सितंबर तक सीट अलाट होने वाले छात्रों को संबंधित संस्थान में प्रमाण पत्रों की फिजिकल वेरिफिकेशन करानी होगी।
- 22 से 26 सितंबर तक प्रमाण पत्रों की वेरिफिकेशन के पश्चात विद्यार्थी विभागीय वेबसाइट पर अपनी फीस जमा करा सकेंगे।
आइटीआइ के नोडल अधिकारी सुनील यादव ने कहा कि मंगलवार 13 सितंबर को आइटीआइ में तीसरी मेरिट सूची जारी की जाएगी। मेरिट सूची में शामिल विद्यार्थी अंतिम तारीख से पहले अपने प्रमाण पत्रों की जांच कराकर फीस करा दें ताकि तकनीकी दिक्कत के कारण कोई परेशानी न हो।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।