Move to Jagran APP

Rewari News: गैर मान्यता प्राप्त 40 स्कूलों की सूची तैयार, मगर सार्वजनिक करने में हो रही देरी

रेवाड़ी में संचालित गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की शिक्षा विभाग के स्थानीय अधिकारियों की तरफ से बेशक सूची तैयार कर ली गई है मगर अधिकारी सूची को सार्वजनिक करने में रूचि नहीं ले रहे हैं। शिक्षा विभाग की तरफ से करीब डेढ़ माह पहले सभी जिलों के शिक्षा अधिकरियों को गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची तैयार करके सार्वजनिक करने के आदेश दिए थे।

By govind singh Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Tue, 09 Apr 2024 01:24 PM (IST)
Hero Image
Rewari News: महेंद्र सिंह खनगवाल, जिला शिक्षा अधिकारी, रेवाड़ी
गोबिंद सिंह, रेवाड़ी। जिले में संचालित गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की शिक्षा विभाग के स्थानीय अधिकारियों की तरफ से बेशक सूची तैयार कर ली गई है, मगर अधिकारी सूची को सार्वजनिक करने में रूचि नहीं ले रहे हैं। गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की जो सूची 31 मार्च से पहले सार्वजनिक हो जानी थी, वह आज तक नहीं हो पाई है। जबकि नए शैक्षणिक सत्र में पिछले एक सप्ताह से दाखिला प्रक्रिया चल रही है।

इन गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नए सत्र में विद्यार्थियों के दाखिले रोकने के उद्देश्य से ही यह सूची तैयार की गई थी, ताकि अभिभावकों को ऐसे विद्यालयों के बारे में जानकारी मिल सके और वह अपने बच्चों के दाखिले ऐसे विद्यालयों न कराएं। मगर पहले तो स्थानीय स्तर पर गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची तैयार करने में ढीलाई बरती गई। वहीं अब सूची को सार्वजनिक करने में सुस्ती दिखाई जा रही है।

डेढ़ माह पहले जारी किए गए थे आदेश

शिक्षा विभाग की तरफ से करीब डेढ़ माह पहले सभी जिलों के शिक्षा अधिकरियों को गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची तैयार करके सार्वजनिक करने के आदेश दिए थे। इसके बाद जिले के अधिकारियों ने बीईओ को अपने यहां पर संचालित हो रहे गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची तैयार करके भेजने के निर्देश दिए, मगर खंड स्तर पर सूची तैयार करने में अधिकारियों ने ज्यादा रूचि नहीं दिखाई।

जिला स्तर से दो रिमाइंडर मिलने के पश्चात करीब 20 दिनों से भी अधिक समय बाद खंड स्तर से डीईओ कार्यालय में सूची तैयार करके भेजी गई। इसमें जिलाभर में 40 गैर मान्यता प्राप्त प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं, जिसमें 26 प्राथमिक तथा 16 माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं।

जिले के रेवाड़ी खंड में सबसे अधिक 35 गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित हो रहे हैं। वहीं बावल में दो तथा जाटूसाना खंड में तीन गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित हैं।

खंड स्तर से 40 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के नाम हमारे पास आए थे। हमने सभी संबंधित स्कूलों को नोटिस जारी करके अपने कागजातों की जांच कराने के लिए कहा है। कागजातों की वेरिफिकेशन होते ही गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची जारी कर दी जाएगी।

- महेंद्र सिंह खनगवाल, जिला शिक्षा अधिकारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।