Move to Jagran APP

Jagannath Rath Yatra 2024: भगवान श्रीजगन्नाथ रथयात्रा समारोह का कल जागरण के साथ आगाज, यह होगा रूट

भगवान श्रीजगन्नाथ की रथयात्रा समारोह का आयोजन शुक्रवार को जागरण के साथ शुरू हो जाएगा। पहली बार सात जुलाई 1878 में यात्रा का संचालन किया गया था। इस खबर के माध्यम से जानें कि रथयात्रा का रूट क्या -क्या होगा। मुख्य कार्यक्रम सात जुलाई को रथ यात्रा के साथ शुरू होगी। बता दें इस यात्रा में भगवान जगन्नाथ जी के साथ बलभद्र और सुभद्रा की भी मूर्तियां होती हैं।

By Gyan Prasad Edited By: Monu Kumar Jha Published: Thu, 04 Jul 2024 04:00 PM (IST)Updated: Thu, 04 Jul 2024 04:00 PM (IST)
Jagannath Rath Yatra: तीन दिवसीय श्री जगन्नाथ रथयात्रा समारोह का होगा शुभारंभ। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। भगवान श्रीजगन्नाथ की रथयात्रा समारोह का शुक्रवार को जागरण के साथ आगाज होगा। मुख्य कार्यक्रम सात जुलाई को रथ यात्रा की नगर परिक्रमा होगी। इसमें भगवान जगन्नाथ जी के साथ बलभद्र और सुभद्रा माई की भी मूर्तियां रहेंगी।

मंदिर के व्यवस्थापक स्वामी टेकचंद गौड़ की अध्यक्षता में बैठक

यात्रा समारोह की तैयारियों को लेकर बारा हजारी मोहल्ले के वृंदावन चौक पर स्थित भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर में मंदिर के व्यवस्थापक स्वामी टेकचंद गौड़ की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में यात्रा महोत्सव के रथ की सजावट, मनमोहक झांकियों सहित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। मंदिर के व्यवस्थापक स्वामी टेकचंद गौड़ ने कहा कि भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा सात जुलाई रविवार को निकाली जाएगी।

पहली बार सात जुलाई 1878 में यात्रा संचालन के लिए लाइसेंस मिला था। तब से यह यात्रा हर वर्ष निकाली जा रही है। शोभायात्रा के दौरान जगह जगह श्रद्धालुओं की ओर से भगवान के रथ को हाथों से खींचा जाएगा। झांकी में सूमेर ब्रास बैंड, गोपाल वर्मा एंड पार्टी, शहनाई राया-मथुरा, नासिक नागिन बैंड कोटकासिम, शहनाई खैरथल की धूम रहेगी।

छह जुलाई को महिला संगीत का होगा आयोजन 

इससे पहले पांच जुलाई को रात नौ बजे से आरंभ होने वाले जागरण में पं. त्रिलोक चंद रामायणी, विजय त्यागी, संजय शर्मा गाेकलगढ़, मुरारी सोनी रेवाड़ी, गोपाल वर्मा, मानवी भारद्वाज, हरीओम सैनी, ललित सैनी व नितेश शर्मा रेवाड़ी की ओर से भगवान श्रीजगन्नाथ की महिमा का गुणगान किया जाएगा। इसी प्रकार छह जुलाई शनिवार को शाम चार बजे श्री लाडली संकीर्तन मंडल रेवाड़ी की ओर से महिला संगीत का आयोजन होगा।

यह होगा रथयात्रा का रूट

रथ यात्रा संचालक रमेश‎ वशिष्ठ ने बताया कि भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा‎ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में परिवार पहचान पत्र स्टेट कोआर्डिनेटर डा. सतीश खोला, विशेष आमंत्रित अतिथि में सूरजभान सैनी, मुख्य सारथी मुकेश अग्रवाल भट्ठेवाले और विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता अमित यादव सुबह 10 बजे बारा हजारी के वृंदावन चौक पर झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

यात्रा शहर‎ के पुरानी अनाज मंडी, भाड़ावास गेट, सैनी चौपाल, अग्रसेन चौक होते हुए दोपहर 12 बजे नई अनाज मंडी के श्री शिव मंदिर में पहुंचेगी। यहां नई अनाज मंडी के व्यापारियों की ओर से आरती व पूजन किया जाएगा। ढाई बजे यात्रा शिव मंदिर से चलकर ब्रास मार्केट, श्री हनुमान मंदिर, गुर्जरवाड़ा, नया बाजार, बावल चौक।

बस अड्डा, माता चौक, रावली हाट, वैधवाड़ा, नालबंदा, पुरानी अनाज मंडी, गोकलगेट, रेलवे चौक, भगवान विश्वकर्मा चौक, काठ मंडी, श्री घंटेश्वर महादेव मंदिर, कटला बाजार, गंज बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, मोती चौक, गुड़ बाजार, गुरुद्वारा बारा हजारी होते हुए वापस जगन्नाथ मंदिर में पहुंचेगी।

स्वामी टेकचंद गौड़ ने सभी धर्मप्रेमियों से समारोह में शामिल होने का आह्वान किया है। बैठक में अशोक मुदगिल, पवन सिंघल भट्टे वाले, बलवंत कौशिक, राजेश शर्मा, मोनू कोटिया, यात्रा संचालक रमेश वशिष्ठ आदि ने विचार और सुझाव दिए।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.