महेंद्रगढ़ बस हादसा: घायल बच्चे मंत्री से बोले... मैडम जी ड्राइवर अंकल नशे में थे, स्पीड में चला रहे थे गाड़ी
स्कूल हादसे में घायल बच्चों के चेहरे पर पांच घंटे के बाद भी खौफ साफ देखा जा रहा था। सुबह करीब आठ बजे हुई इस घटना के घंटों बीत जाने के बाद भी बच्चे दहशत में हैं। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा रेवाड़ी के प्राइवेट अस्पताल में उपचाराधीन घायल बच्चों से मिलने पहुंची तो बच्चे बदहवास हालत में लेटे हुए थे।
प्रीतम सिंह, रेवाड़ी। महेंद्रगढ़ जिला के गांव उन्हानी में हुए स्कूल हादसे में घायल बच्चों के चेहरे पर पांच घंटे के बाद भी खौफ साफ देखा जा रहा था। सुबह करीब आठ बजे हुई इस घटना के घंटों बीत जाने के बाद भी बच्चे दहशत में हैं।
कई बच्चों ने तो स्कूल जाने से ही इनकार कर दिया। उनके साथ ही अभिभावकों का भी बुरा हाल है। हादसे में दो सगे भाइयों की भी मौत हो गई है।
करीब एक बजे शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा रेवाड़ी के प्राइवेट अस्पताल में उपचाराधीन घायल बच्चों से मिलने पहुंची तो बच्चे बदहवास हालत में लेटे हुए थे। मंत्री ने जब बच्चों से घटना के बारे में पूछा तो बच्चों के आंखों में आंसू छलक आए। बच्चों ने बताया कि स्कूल बस की गति काफी तेज थी।
"ड्राइवर अंकल नशे में झूम रहे थे"
अचानक बस हिचकोले खाने लगी और कुछ ही देर बाद तेज धमाके के साथ बस पलट गई। इसके बाद चीख-पुकार मच गई। बच्चों ने शिक्षा मंत्री को बताया कि ड्राइवर अंकल नशे में झूम रहे थे। बच्चों ने बताया कि घटना स्थल के समीप ही नहर भी थी। अगर बस नहर में गिर गई होती तो शायद उनकी भी जान नहीं बचती।ये भी पढ़ें-हरियाणा के नारनौल में स्कूल बस पलटी, दुर्घटना में छह बच्चों की मौत और 37 घायल; मची चीख-पुकार
Mahendragarh School Bus Accident: शराब के नशे में स्कूल बस चला रहा था ड्राइवर, दुर्घटना में मौत की नींद सो गए 6 मासूम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।