Move to Jagran APP

Rewari News: दुकानदारों पर हमले के विरोध में बाजार बंद, डीसी से की कार्रवाई की मांग

बजाजा बाजार में सोमवार को दुकान का पर्दा फटने के कारण दो दुकानदारों पर कुछ युवकों द्वारा किए गए हमले के विरोध में मंगलवार को बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। दुकानदारों ने डीसी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मारपीट करने वाले युवक गोकलगढ़ गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

By Satyendra Singh Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Tue, 25 Jun 2024 02:20 PM (IST)
Hero Image
दुकानदारों पर हमले के विरोध में बाजार बंद कर दिया।
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। शहर के बजाजा बाजार में सोमवार को दुकान का पर्दा फटने के कारण दो दुकानदारों पर कुछ युवकों द्वारा किए गए हमले के विरोध में मंगलवार को बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। दुकानदारों ने डीसी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। दुकानदारों ने सुरक्षा की मांग की है।

बता दें कि शहर के रहने वाले मोहनदास ने बजाजा बाजार में कपड़े की दुकान की हुई है। सोमवार सुबह रोजाना की तरह मार्केट में गाड़ी लेकर पानी की सप्लाई करने के लिए आने वाले युक ने उनकी दुकान का पर्दा फाड़ दिया। जब उसने विरोध किया तो युवक ने गाली-गलौच शुरू कर दी। इसके बाद कुछ अन्य युवकों को मौके पर बुला लिया।

बाइकों पर सवार होकर आए 8-10 युवकों ने मोदनदास के बेटे यशपाल व दूसरे बेटे को पीटना शुरू कर दिया। शौर सुनकर अन्य दुकानदार भी इक्कठे हो गए। इसके बाद सभी युवक वहां से भाग गए। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मारपीट करने वाले युवक गोकलगढ़ गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।