Anju ने Pakistan से जारी किया वीडियो, कहा- जल्द लौटूंगी वापस, परिवार को न करें परेशान
Anju In Pakistan दोस्त से मिलने गई अंजू ने पाकिस्तान से वीडियो जारी किया है। वीडियो में अंजू ने कहा है कि उसके परिवार को परेशान न किया जाए। वह पाकिस्तान में कानूनी तरीके से आई है और दो-तीन दिन में वापस भी लौट आएगी। उसके परिवार को किसी भी तरह से परेशान नहीं किया जाए। अरविंद के अनुसार अंजू यहां से जयपुर जाने की बात कह कर गई थी।
पाकिस्तान से अंजू ने जारी किया वीडियो, कहा- जल्द लौटूंगी वापस, परिवार को न करें परेशान
फेसबुक दोस्त से मिलने गई अंजू ने पाकिस्तान से एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में अंजू ने कहा है कि उसके परिवार को परेशान न किया जाए। वह दो-तीन दिन में वापस भी लौट आएगी। pic.twitter.com/Mt1xbFzjAp
— Nitesh Srivastava (@nitesh_sriv) July 24, 2023
2007 में हुई थी शादी
खुद को बताया होटल मैनेजर
जांच एजेंसियां पहुंची फ्लैट
रविवार की शाम को मामला जानकारी में आने के बाद भिवाड़ी पुलिस अरविंद के फ्लैट पर पहुंच गई थी। सीआइडी व आइबी के अधिकारी भी जांच के लिए अरविंद के फ्लैट पर पहुंचे है। आम लोगों व मीडिया को जांच एजेंसियों ने वहां से दूर कर दिया है और पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।रविवार को ही यह मामला जानकारी में आया है। इस पूरे मामले में गहनता से जांच की जा रही है। पूरी जानकारी जुटाने के बाद ही इसमें आगे कोई कार्रवाई की जाएगी। महिला के पति या अन्य किसी की तरफ से पुलिस को कोई लिखित में शिकायत नहीं दी गई है।
-एसपी विकास शर्मा