Move to Jagran APP

Haryana Crime: रेवाड़ी के बावल में नकाबपोश बदमाशों ने ज्वेलर को गोली मारी, दिनदहाड़े लूट लिया ज्वैलरी शोरूम

रेवाड़ी में बावल शहर के कटला बाजार में सोमवार सुबह करीब 1130 बजे बाइक पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने कोमल ज्वेलर्स पर फायरिंग कर दी जिसमें व्यापारी का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। बदमाश लाखों रुपये के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Mon, 11 Nov 2024 02:05 PM (IST)
Hero Image
घटना के बाद जांच करते पुलिस अधिकारी। फोटो- जागरण
संवाद सहयोगी, बावल। बावल शहर के कटला बाजार में सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे बाइक पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने कोमल ज्वेलर्स पर फायरिंग कर दी, जिसमें व्यापारी का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

बदमाश लाखों रुपये के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना के बाद बोल के डीएसपी सुरेंद्र श्योरान,थाना प्रभारी लाजपत पुलिस बल सहित मौके पर पहुंच गए। बदमाशों की दर पकड़ के लिए पुलिस ने नाकाबंदी शुरू कर दी है।

बाइक पर सवार होकर आए थे नकाबपोश बदमाश

जानकारी के अनुसार बावल के रहने वाले प्रीतम सिंह ने कटला बाजार में कोमल ज्वैलर के नाम दुकान खोली हुई है। सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए जिन्होंने चेहरे पर नकाब बंधा हुआ था। दुकान पर बैठे व्यापारी के बेटे हितेंद्र सोनी की कनपटी पर पिस्टल तान दी। विरोध करने पर बदमाशों ने हितेंद्र की पर में गोली मार दी।

वारदात से मची अफरा-तफरी

घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान बदमाश लाखों रुपये के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए। सूचना के बाद डीएसपी सुरेंद्र श्योरान और थाना प्रभारी लाजपत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी, लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। उधर घायल व्यापारी के बेटे को बावल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें-

हरियाणा पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, महिला ने नए प्रेमी के साथ मिलकर की थी पुराने की हत्या

सूने घर में सेंध लगा नकदी व जेवरात चोरी

उधर, कोसली के लुखी गांव में अज्ञात चोर एक बंद घर में सेंध लगाकर नकदी व जेवरात चोरी कर ले गए। गृहस्वामी वेदप्रकाश ने नाहड़ पुलिस को दी शिकायत में बताया कि छह नवंबर को प्रातः वह घर को ताला लगाकर अपने लड़के के पास रेवाड़ी चले गए।

शुक्रवार को वापस घर आए तो मेन गेट का लाला टूटा हुआ मिला। संदूक का सारा समान बिखरा हुआ था। जांच करने पर लगभग साठ हजार रुपये नकद व एक सोने का हार, दो जोड़ी कान की बाली व दो जोड़ी अंगूठी व एक जोड़ी पायजेब गायब मिली। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मौके की जांच कर शनिवार को चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।