Move to Jagran APP

Traffic Challan: धड़ाधड़ कट रहे चालान, रेवाड़ी और सोनीपत में एक हजार से ज्यादा वाहनों पर हुआ एक्शन

Traffic Challan रेवाड़ी और सोनीपत में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पिछले एक हफ्ते में रेवाड़ी पुलिस ने 1070 वाहन चालकों के चालान किए हैं जबकि सोनीपत में प्रदूषण फैलाने वालों के 85 हजार रुपये के चालान काटे गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने खरखौदा में भी नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की है।

By gobind singh Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 20 Nov 2024 01:29 PM (IST)
Hero Image
पुलिस ने नियमों का पालन न करने वाले वाहनों पर कार्रवाई करती पुलिस। फोटो -जागरण
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी/सोनीपत। पुलिस ने बीते 12 नवंबर से 18 नवंबर तक जिलेभर में अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष जांच अभियान चलाया। अभियान के दौरान जिलेभर में पुलिस की टीमों ने सभी मुख्य चौराहों पर खड़े होकर आवागमन करने वाले वाहनों का अवलोकन किया, ब्लैक फिल्म लगे वाहन, बिना नंबर प्लेट वाले वाहन, जिस वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी थी, ऐसे वाहनों को रुकवा कर चालान काटा गया।

इसी तरह से त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट वाले वाहनों के विरुद्ध भी चालान कार्रवाई की गई है। नाकों पर जांच के दौरान रेवाड़ी पुलिस ने पिछले एक सप्ताह में करीब 5376 वाहन चैक कर ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत 1070 वाहन चालकों के चालान करते हुए 89 वाहन इंपाउंड किए है।

लगाया गया 27 लाख 58 हजार 800 रुपये का जुर्माना

इन वाहनों में मुख्यतः आठ बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल, 29 ब्लैक फिल्म वाहन, 141 विदाउट नंबर प्लेट, 123 विदाउट हेलमेट, 163 विदाउट हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, 40 विदाउट सीट बेल्ट, 75 रांग पार्किंग एवं स्कूल के 113 वाहन शामिल है। साथ ही इन पर 27 लाख 58 हजार 800 रुपये का जुर्माना किया गया। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से विशेष जांच अभियान चलाया गया है।

शीशों पर काली फिल्म लगी गाड़ी का चालान करने के साथ ही फिल्म उतारती पुलिस टीम। फोटो- जागरण

नाकाबंदी के दौरान ब्लैक फिल्म लगे वाहन, बिना नंबर प्लेट तथा संदिग्ध वाहनों की गहनता से जांच की गई है। जिन वाहनों के कागजात पूरे नहीं पाए गए उन वाहनों के चालान काटे गए जबकि कुछ वाहन चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। वाहन चालकों को बिना नंबर प्लेट व मोटरसाइकिल पर मुंह पर कपड़ा बांधकर न चलाने की अपील की।

उन्होंने आमजन से अपील कि आपने नाबालिक बच्चों को वाहन ना चलाने दें, दोपहिया वाहन पर केवल दो ही लोग सफर करें, हेलमेट का प्रयोग करें, गलत दिशा में वाहन न चलाएं व सभी यातायात नियमों का पालन कर जिम्मेदार नागरिक होने का दायित्व निभाएं और सड़क हादसों पर लगाम लगाने में रेवाड़ी पुलिस का सहयोग करें।

बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल एवं ब्लैक फिल्म कार गाड़ी के संबंध में आप नंबर नोट करें या फोटो खींचकर यातायात थाना प्रबंधक के मोबाइल नंबर 7056666132 अथवा संबंधित थाना प्रबंधक के मोबाइल पर सीधा भेज सकते है ताकि उन पर नकेल कसी जा सके। सूचना भेजने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

सोनीपत में प्रदूषण फैला रहे लोगों के 85 हजार के काटे चालान

एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए एनजीटी ने ग्रेप-4 लागू कर दिया है। इसके तहत अब निर्माण कार्यों पर लगाने के साथ ही खुले में भवन निर्माण सामग्री डालने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इस मामले में शिकायत के बाद नगर पालिका ने सड़क पर निर्माण सामग्री डालने व रोक के बावजूद निर्माण कार्य करने वाले 17 लोगों के चालान काटे हैं। सभी 17 लोगों पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

वहीं नगरपालिका ने छह लोगों को नोटिस भी जारी किए हैं। एनजीटी ने एनसीआर में प्रदूषण को कम करने के लिए खुले में निर्माण सामग्री डालने तथा कूड़ा जलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दे रखे हैं। नपा सचिव पवित्र गुलिया ने बताया कि आदेशों की अवहेलना करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। नियम उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

काली फिल्म लगी कार का काटा चालान

ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए खरखौदा में यातायात नियमों को ताक पर रखकर चल रहे वाहन चालकों के चालान किए। मंगलवार को एक बुलेट बाइक से पटाखों जैसी आवाज निकालने पर पुलिस ने 11 हजार रुपये का चालान कर दिया। इतना ही नहीं एक कार के शीशों पर लगी काली फिल्म पर उसका 10 हजार रुपये का चालान करने के साथ ही कुल 13 चालान किए।

ट्रैफिक पुलिस प्रभारी जगदीश का कहना है कि नियम तोड़ने वालों पर सख्ती जारी रहेगी। सड़कों पर यहां-वहां वाहन खड़ा करने वालों पर सख्ती करने के साथ ही नियमों को ताक पर रखने वालों के भी चालान किए जा रहे हैं। मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस की टीम ने थाना कला चौक पर वाहनों की जांच की।

तेज आवाज करने पर बाइक का कटा 11 हजार का चालान

इस दौरान एक के बाद एक 13 वाहनों के चालान किए गए। जिसमें दो बड़े चालान ट्रैफिक पुलिस द्वारा किए गए। जिसमें एक बुलेट बाइक द्वारा तेज आवाज किए जाने पर उसका 11 हजार रुपये का चालान कर दिया गया, इसी दौरान पुलिस टीम ने एक कार को भी रुकवाया, जिसके शीशों पर काली फिल्म लगी हुई थी।

पुलिस टीम ने शीशों पर से काली फिल्म हटाने के साथ ही कार का दस हजार रुपये का चालान भी किया। ट्रैफिक पुलिस प्रभारी जगदीश का कहना है कि वाहन चालकों को नियमों का पालन करना होगा, नियम तोड़ने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। वहीं शहर की मुख्य सड़कों पर वाहन खड़ा किया जाता है तो उस पर भी चालान किए जाएंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।