Move to Jagran APP

अब दिल्ली के तिलक ब्रिज तक चलेगी श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन, 3 राज्यों के लोगों को होगा फायदा

Sri Ganganagar special train नई और विशेष ट्रेनों के साथ अब भारतीय रेलवे द्वारा श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन किया गया है। इस बदलाव के तहत अब यह ट्रेन 15 जुलाई से श्रीगंगानगर-तिलक ब्रिज-श्रीगंगानगर के मध्य संचालित की जाएगी।

By Jp YadavEdited By: Updated: Fri, 09 Jul 2021 10:40 AM (IST)
Hero Image
Indian Railway News: अब दिल्ली के तिलक ब्रिज तक चलेगी श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन, 3 राज्यों के लोगों को होगा फायदा
रेवाड़ी, जागरण संवाददाता। दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद भारतीय रेलवे ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से सामान्य करने में जुट गया है। नई और विशेष ट्रेनों के साथ अब भारतीय रेलवे द्वारा श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन किया गया है। अब यह ट्रेन 15 जुलाई से श्रीगंगानगर-तिलक ब्रिज-श्रीगंगानगर के मध्य संचालित की जाएगी।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण (Lieutenant Shashi Kiran, Chief Public Relations Officer, North Western Railway) के अनुसार गाड़ी संख्या 04727, श्रीगंगानगर-तिलक ब्रिज स्पेशल रेल 15 जुलाई से श्रीगंगानगर से रात्रि आठ बज कर 30 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन सुबह नौ बज कर पांच मिनट पर तिलक ब्रिज पहुंचेगी।

समय सारणी रहेगी पूर्व की तरह

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04728, तिलक ब्रिज-श्रीगंगानगर स्पेशल 16 जुलाई से तिलकब्रिज से शाम पांच बज कर 45 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन तड़के पांच बज कर 50 मिनट पर श्रीगंगानगर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर-दिल्ली किशनगंज के बीच सभी स्टेशनों पर इस ट्रेन का ठहराव पहले वाली समय-सारणी के अनुसार रहेगा।

इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव

श्रीगंगानगर से दिल्ली जाने के दौरान यह ट्रेन किशनगंज स्टेशन पर सुबह आठ बज कर 18 मिनट पर, सदर बाजार स्टेशन पर आठ बज कर 27 मिनट पर, नई दिल्ली स्टेशन पर आठ बज कर 46 मिनट पर व शिवाजी ब्रिज स्टेशन पर आठ बज कर 54 मिनट पर पहुंचेगी।

दिल्ली-हरियाणा और राजस्थान के लोगों को होगा लाभ

इसी प्रकार श्रीगंगानगर जाते समय यह ट्रेन शिवाजी ब्रिज स्टेशन पर शाम पांच बज कर 49 मिनट पर, नई दिल्ली पर शाम पांच बज कर 58 मिनट पर, सदर बाजार छह बज कर आठ मिनट पर व किशनगंज स्टेशन पर छह बज कर 17 मिनट पर पहुंचेगी। अन्य स्टेशनों पर पहले वाले समय पर ही ट्रेन का ठहराव रहेगा।

VIDEO: मछुवारे की गोद में देखे गए मंत्रीजी, कुमार विश्वास ने किया दिल जीत लेने वाला ट्वीट, आप भी पढ़िये

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।