Move to Jagran APP

लापरवाही की हद! महिला की दायीं किडनी में थी पथरी, डॉक्टरों ने कर दी बांयी की सर्जरी

डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है। पर चंद डॉक्टर अपनी लापरवाही के इस विश्वास को तोड़ रहे हैं। ऐसा ही मामला रेवाड़ी में आया है। यहां के एक प्राइवेट अस्पताल में एक सर्जन ने महिला मरीज का गलत ऑपरेशन कर दिया। महिला की दायीं किडनी में पथरी थी लेकिन सर्जन ने बांयी किडनी का ऑपरेशन कर दिया।

By Satyendra Singh Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Mon, 05 Aug 2024 08:34 AM (IST)
Hero Image
थाना सिटी में दर्ज हुआ मामला, पुलिस कर रही जांच। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। उजाला सिग्नस अस्पताल में किडनी में पथरी की शिकायत लेकर पहुंचीं मरीज का गलत ऑपरेशन कर दिया गया। महिला की दायीं किडनी में पथरी थी और जांच रिपोर्ट में भी यही आया था, लेकिन अस्पताल में सर्जन ने बायीं किडनी का ऑपरेशन कर दिया।

दर्द होने पर महिला ने दूसरे अस्पताल में दिखाया तो सर्जन की लापरवाही सामने आई। महिला को दोबारा ऑपरेशन कराना पड़ा। मामला पांच माह पुराना है। मामले की शिकायत मिलने के बाद सिटी थाना पुलिस ने रविवार को अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महिला को 13 फरवरी को हुआ था पेट में दर्द 

गुरुग्राम जिले के गांव राठीवास के रहने वाले अजय की पत्नी गुड्डी को 13 फरवरी को पेट में दर्द हुआ। उन्होंने रेवाड़ी पहुंचकर एक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराया, जिसकी रिपोर्ट में दाहिनी किडनी में पथरी सामने आई।

चिकित्सकों की सलाह पर वह उजाला सिग्नस अस्पताल पहुंचे। वहां दोबारा सभी जांच करने के बाद रिपोर्ट दी गई। रिपोर्ट देखकर विजिटिंग डॉ. अशोक गुप्ता ने उन्हें ऑपरेशन कराने की सलाह दी।

ये भी पढ़ें-

महिला के गाल ब्लैडर से निकाली गईं 1500 पथरी, सर्जरी के एक दिन बाद अस्पताल से मिली छुट्टी

ऑपरेशन के अगले दिन कर दिया डिस्चार्ज 

उन्होंने पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया। ऑपरेशन करने के बाद गुड्डी को अगले दिन डिस्चार्ज कर दिया गया। घर जाकर फिर दर्द हुआ तो ऑपरेशन की समरी देखी, जिसमें ऑपरेशन बायीं किडनी का दिखाया था जबकि पथरी दायीं किडनी में थी।

अजय का कहना है कि जब उन्होंने अस्पताल में डॉ. अशोक गुप्ता से बात की तो उन्होंने कहा कि ऑपरेशन गलत नहीं हुआ है, लेकिन दोबारा दायीं किडनी का ऑपरेशन निश्शुल्क कर दिया जाएगा। उन्होंने पुष्पांजलि अस्पताल में पत्नी को भर्ती कराकर ऑपरेशन कराया। चिकित्सक की लापरवाही के कारण एक बार ऑपरेशन कराने की जगह पत्नी का दो बार ऑपरेशन कराना पड़ा।

तीन अप्रैल को ही अस्पताल में ज्वाइन किया है। यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। मामले की जानकारी लेने के बाद ही कुछ बता सकता हूं। अस्पताल प्रबंधन जांच में पूरी सहायता करेगा। - डॉ. अंकित श्रीवास्तव, यूनिट हेड उजाला सिग्नस अस्पताल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।