Move to Jagran APP

Aadhaar Card Update: 14 जून तक मुफ्त में अपडेट करा सकते हैं अपना आधार कार्ड, ये है पूरा प्रोसेस

Aadhaar Card Update आधार कार्ड को अपडेट के लिए जो दस्तावेज इस्तेमाल करते हैं उस पर आपका नाम जन्मतिथि सही होनी चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए रिहायशी प्रमाण पत्र या अन्य निर्धारित पहचान पत्र ऑनलाइन अपलोड करना होगा। आधार कार्ड धारक द्वारा ऑनलाइन अपडेट करने पर किसी प्रकार के शुल्क की अदायगी नहीं करनी होगी।

By govind singh Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 12 Jun 2024 01:46 PM (IST)
Hero Image
14 जून तक मुफ्त में अपडेट करा सकते हैं अपना आधार कार्ड, ये है पूरा प्रोसेस
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। डीसी राहुल हुड्डा ने बताया की यूआइडीएआइ ने आमजन की सुविधा के मद्देनजर निश्शुल्क में आधार कार्ड अपडेट की तारीख 14 जून निर्धारित की हुई है। उन्होंने बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आधार कार्ड सबसे अहम दस्तावेज है और आठ से 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करना जरूरी है।

खुद अपडेट कर सकते हैं अपना आधार

उन्होंने कहा कि पहले 14 मार्च तक फ्री में आधार अपडेट किया जा सकता था जिसे अब तीन महीने आगे बढ़ाते हुए आधार कार्ड को अपडेट करने की तिथि 14 जून तक कर दी गई है। उन्होंने बताया कि नागरिक स्वयं भी myaadhaar.uidai.gov.in (माइआधारडाटयूआइडीएआइडाटजीओवीडाटइन) वेबसाइट पर जाकर अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं।

आधार सेंटर पर करा सकते हैं अपडेट

इसके अलावा किसी भी सीएससी व आधार सेंटर पर जाकर करवाया जा सकता है। डीसी ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि जिन व्यक्तियों ने पिछले आठ या दस सालों में आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है, वह अपने आधार कार्ड में समय रहते अपडेशन जरूर करवा लें ताकि उन्हें भविष्य में सरकारी योजना का लाभ लेने व अन्य किसी प्रयोजन में समस्या पेश ना आए।

आधार कार्ड को अपडेट के लिए जो दस्तावेज इस्तेमाल करते हैं उस पर आपका नाम, जन्मतिथि सही होनी चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए रिहायशी प्रमाण पत्र या अन्य निर्धारित पहचान पत्र ऑनलाइन अपलोड करना होगा।

आधार कार्ड धारक द्वारा ऑनलाइन अपडेट करने पर किसी प्रकार के शुल्क की अदायगी नहीं करनी होगी। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड धारक माई आधार पोर्टल से आधार ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, वहीं माय आधार एप में जहां पहचान पत्र के प्रमाण के रूप में स्वीकार्य दस्तावेजों की सूची भी है और पते का प्रमाण भी उपलब्ध है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।