Rewari Crime: कॉल पर खुद को बताया बिहार का विधायक, सरिये भेजने का झांसा देकर ठगे पूरे 12 लाख
रेवाड़ी में रहने वाले एक व्यक्ति को सरिया भेजने का झांसा देकर ठगों ने 12 लाख रुपयों की चपत लगा दी। जानकारी के अनुसार ठगी करने वाले व्यक्ति बिहार और झारखंड के बताए जा रहे हैं। आरोपितों ने पीड़ित को पहले भुवनेश्वर भी बुलाया। यही नहीं ठगों द्वारा दिया गया चेक भी बाउंस हो गया जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई।
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। शहर के मोहल्ला गांधी नगर के रहने वाले एक व्यक्ति को सरिये भेजने का झांसा देकर 12 लाख रुपये ठग लिए। ठगी करने वाले आरोपित बिहार व झारखंड के रहने वाले हैं। आरोपितों ने पीड़ित को भुवनेश्वर भी बुलाया। आरोपितों द्वारा दिया गया चेक भी बाउंस हो गया। रुपये नहीं मिलने पर पीड़ित ने
आरोपितों के विरुद्ध शहर थाना में शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस को दी शिकायत में गांधी नगर के रहने वाले शशिभूषण ने कहा है कि जून 2023 में उनको टीएमटी बार सरिये की जरूरत थी। गुरुग्राम में रहने वाले एक परिचित ने कांफ्रेंस के जरिए उनकी बात बिहार के बक्सर निवासी ददन पहलवान से बात कराई थी। दस दिन बाद ददन पहलवान की उनके पास वापस कॉल आई।
ठग ने अपने चार बार विधायक रहने की कही थी बात
ददन पहलवान ने बताया कि वह चार बार विधायक रह चुका है और वर्तमान में मंत्री है। वह उसे सस्ती कीमत पर सरिया दिला देगा। इसके बाद दिल्ली स्थित बिहार निवास पर मिलने के लिए भी बुलाया। वहीं पर ददन पहलवान ने उनकी बात झारखंड के रहने वाले देवाशिष मिश्रा से कराई। देवाशिष मिश्रा को उड़ीसा स्थित जिंदल पैंथर कंपनी में उच्च पद पर कार्यरत बताया था। 27 जून 2023 को ददन पहलवान ने देवाशीष मिश्रा के खाते में छह लाख रुपये भेजने के लिए।
लंबे समय तक नहीं पहुंच सरिया
उन्होंने 28 जून को रुपये जमा करा दिए। 29 जून को ददन पहलवान उसे हवाई जहाज से भुवनेश्वर ले गया। दोनों की टिकटों का खर्च भी उस पर डाल दिया गया। वहीं पर उसकी मुलाकात देवाशिष मिश्रा से कराई। दोनों उसे लोहे का स्क्रैप दिखाने का झांसा देकर भुवनेश्वर की पारादीप बंदरगाह पर ले गए। यहां पर पांच लाख 40 हजार रुपये देवाशिष मिश्रा व 50 हजार रुपये रांची निवासी नितेश के खाते में जमा करा लिए। दोनों ने जल्द ही सरिया पहुंचाने का आश्वासन दिया और उसे वापस भेज दिया। काफी समय तक सरिया नहीं पहुंचा तो आरोपितों से बात की।आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया
दोनों ने उसे रुपये वापस करने का आश्वासन दिया। देवाशिष द्वारा दिया गया चेक भी बाउंस हो गया। रुपये वापस नहीं मिलने पर शशिभूषण ने मामले की शिकायत गृहमंत्री अनिल विज को दी। गृहमंत्री के निर्देश पर शहर थाना पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।