Move to Jagran APP

Crime News: रेवाड़ी में सनसनीखेज वारदात; बाइक सवार बदमाशों ने फाइनेंसर को मारी गोली, 6 लाख रुपये लूटकर फरार

हरियाणा के रेवाड़ी में सोमवार देर शाम बदमाशों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और विशाल शर्मा नाम के फाइनेंसर को गोली मार दी। गोली मारने के बाद बदमाश फाइनेंसर से छह लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। इस वारदात के बाद से शहर में सनसनी का माहौल है। पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है।

By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Mon, 18 Sep 2023 10:39 PM (IST)
Hero Image
बाइक सवार बदमाशों ने फाइनेंसर को मारी गोली, 6 लाख रुपये लूटकर फरार (फोटो- जागरण)
रेवाड़ी, जागरण संवाददाता। Firing On Financer In Rewari शहर के सेक्टर-3 की मार्केट के निकट सोमवार की देर शाम मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने एक फाइनेंसर को गोली मारकर छह लाख रुपये लूट लिए। फाइनेंसर भी मोटरसाइकिल पर सेक्टर तीन से जा रहा था। घायल फाइनेंसर को उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली मारकर लूट की वारदात के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

पुलिस की अपराध शाखा व मॉडल टाउन थाना की टीमें मौके पर पहुंची। पुलिस बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार, गांव संगवाड़ी के रहने वाला विशाल शर्मा फाइनेंस का काम करता है। सोमवार की देर शाम वह मोटरसाइकिल पर सेक्टर तीन से जा रहा था। उसके पास बैग में करीब छह लाख रुपये की नकदी भी थी।

पुलिस ने बताया कि जैसे ही विशाल शर्मा सेक्टर-3 मार्केट के पीछे गली में पहुंचा तो मोटरसाइकिल पर आए बदमाशों ने उसे टक्कर मार दी। नीचे गिरते ही बदमाशों ने पिस्तौल निकाल कर विशाल पर गोली चला दी। बगल में गोली लगने से विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया और बदमाश उससे नकदी से भरा बैग छीन कर फरार हो गए।

ये भी पढ़ें- सलारा मुहल्ला के परिवार के चार लोगों की मौत की गुत्‍थी अनसुलझी, अब पुलिस ने मांगा संदीप की कंपनी से रिकॉर्ड

पुलिस विभाग में हड़कंप

सेक्टर की मार्केट के पास फाइनेंसर को गोली मारकर लूट की वारदात की सूचना के बाद पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पुलिस की अपराध शाखा, मॉडल टाउन थाना व सेक्टर तीन पुलिस चौकी की टीम में भी मौके पर पहुंची। घायल फाइनेंसर को उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया, जहां से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

घायल फाइनेंसर को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी फाइनेंसर की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस आरोपितों की पहचान का प्रयास कर रही है। देर रात तक पुलिस साथ में जुटी हुई थी।

बदमाशों को पहले से थी कैश की जानकारी?

शहर के सेक्टर तीन में जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे अंदेशा जताया जा रहा है कि बदमाशों को फाइनेंसर के पास लाखों रुपये की नकदी होने की जानकारी थी। बदमाशों को फाइनेंसर के जाने वाले रास्ते के बारे में भी जानकारी थी। जिस गली में वारदात को अंजाम दिया गया, वहां पर अंधेरा छाया रहता है और लोगों का आवागमन भी कम है। अंदेशा है कि बदमाश फाइनेंसर का लगातार पीछा कर रहे थे और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस सभी दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- Kanwar Pal Kalinga Death: नहीं रहे हरियाणवी लोक गायक कलिंगा, डेंगू ने ले ली जान; गमगीन आंखों से दी अंतिम विदाई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।