Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: एक अगस्त को काला दिवस मनाएंगे कर्मचारी, सरकार के खिलाफ सड़क पर होगा रोष मार्च

    रेवाड़ी में पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने 1 अगस्त को काला दिवस मनाने और सरकार के खिलाफ रोष मार्च निकालने का फैसला किया। उनकी मांग है कि सरकार पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करे क्योंकि नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों के हित में नहीं है। इस विरोध प्रदर्शन में कई कर्मचारी नेता और सदस्य शामिल हुए।

    By Satyendra Singh Edited By: Sonu Suman Updated: Thu, 24 Jul 2025 09:40 PM (IST)
    Hero Image
    एक अगस्त को काला दिवस मनाएंगे कर्मचारी।

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। शहर के नेहरू पार्क में पेंशन बहाली संघर्ष समिति की जिला इकाई की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान राजबीर ले की। बैठक में हसला जिला प्रधान और पीबीएसएस जिला महासचिव मनोज मसानी ने बताया कि राज्य प्रधान विजेंद्र धारीवाल और राज्य कार्यकारिणी से यह आदेश मिला है कि एक अगस्त को हरियाणा सरकार द्वारा यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू करने के विरोध में सभी विभागों के कर्मचारी काला दिवस मनाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन पूरे प्रदेश के लाखों कर्मचारी काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे और सांय तीन बजे सभी कर्मचारी शहर में राजीव चौक बावल रोड से जिला मुख्यालय तक रोष मार्च निकालेंगे और जिलाधीश को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा जाएगा।

    जनवरी 2006 के बाद लगे सभी कर्मचारियों को एनपीएस में शामिल किया

    जिला कोषाध्यक्ष रणधीर ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा एक जनवरी 2006 के बाद लगे सभी कर्मचारियों को एनपीएस में शामिल किया था, जिसका सभी कर्मचारी लगातार विरोध कर रहे थे, अब सरकार ने इसका नाम बदलकर यूपीएस कर दिया, यह भी कर्मचारी विरोधी स्कीम है, कर्मचारी तो सिर्फ और सिर्फ ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करवाने के पक्ष में है, जब तक सरकार पुरानी पेंशन स्कीम लागू नहीं की जाएगी कर्मचारियों का विरोध जारी रहेगा।

    इस बैठक में बावल ब्लॉक प्रधान राजेंद्र रावत, रेवाड़ी ब्लाक प्रधान मनबीर, नाहड़ ब्लाक प्रधान संजय कुमार, खोल ब्लाक प्रधान राजबीर, जाटूसाना ब्लाक प्रधान विजय योगी, उपप्रधान संजय डाबला, रविंद्र प्रकाश, नरेंद्र कुमार, विजय सिंह, मनीष प्रोफेसर, सुनील आदि सदस्य उपस्थित रहे।