रेवाड़ी के जोनियावास में 4.5 एकड़ में बनेगा खेल स्टेडियम, 70 लाख की लागत से दो चरणों में होगा काम
रेवाड़ी के जोनियावास गांव में 4.5 एकड़ में 70 लाख की लागत से खेल स्टेडियम का निर्माण शुरू हो गया है। इस स्टेडियम में क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों की भी आधुनिक सुविधाएं होंगी। यूनाइटेड ब्राइवरीज कंपनी सीएसआर के तहत सहयोग कर रही है। फ्लड लाइट की भी व्यवस्था होगी ताकि रात में भी खेल हो सकें।

सुनील चौहान, धारूहेड़ा। जोनियावास गांव में विकास कार्यों को गति देते हुए बृहस्पतिवार को खेल स्टेडियम निर्माण का कार्य शुरू करवाया गया। करीब 4.5 एकड़ में 70 लाख कीमत से बनने वाले स्टेडियम अच्छी क्रिकेट सुविधाओं से लैस होगा, साथ ही अन्य खेलों के लिए मैदान, इंडोर जिम और कई आधुनिक सुविधाएं भी मिलेंगी।
युवाओं को घर के पास मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
यूनाइटेड ब्राइवरीज कंपनी द्वारा सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) के तहत स्टेडियम के निर्माण में सहयोग किया जा रहा है। जोनियावास में बनने वाला यह खेल परिसर न सिर्फ क्रिकेट बल्कि अन्य खेल गतिविधियों के लिए भी युवाओं को एक बड़ा प्लेटफार्म देगा। गांव के बच्चों और युवाओं को अब खेलों की बेहतर सुविधाएं घर के पास ही उपलब्ध होंगी।
फ्लड लाइट की भी होगी व्यवस्था
स्टेडियम में फ्लड लाइट की व्यवस्था की जाएगी, जिसके चलते रात को भी खेल आयोजित हो सकेंगे। पंचायत का मानना है कि इस तरह के प्रयासों से ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने और उनके सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगी। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधी कार्तिक यादव, राहुल लांबा, राकेश राव सहित कई प्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।
स्टेडियम का निर्माण कार्य दो चरणों में पूरा होगा। आसपास के गांव में कोई स्टेडियम नहीं होने से युवा काफी परेशान थे। स्टेडियम बनने से युवाओं को प्रतिभा निखरने का मौका मिल सकेगा।
- प्रियंका, सरपंच जोनियावास
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।