Rewari News: हत्थे चढ़ी शातिर महिला, झूठे केस में फंसाकर ऐंठे पांच लाख रुपये; मामले की सच्चाई जान पुलिस अधिकारी हैरान
हरियाणा के रेवाड़ी में झूठे केस में फंसाकर रुपये ऐंठने वाली महिला समेत दो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला को रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ा है। बताया गया कि आरोपी महिला पहले झूठे केस में फंसाकर पांच लाख रुपये ऐंठ चुकी थी। इस बार महिला ने धमकी देते हुए 10 लाख रुपये की डिमांड की थी। पढ़िए आखिर पूरा मामला क्या है।
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। थाना मॉडल टाउन पुलिस को झूठी शिकायत दर्ज कराने के बाद फैसले के नाम पर पांच लाख रुपये ऐंठ चुकी महिला ने एक बार फिर युवक को फंसाने के लिए शिकायत दर्ज करा दी।
इस बार उसने शिकायत वापस लेने की एवज में 10.20 लाख रुपये की मांग की। पुलिस ने महिला और उसके सहयोगी को तीन लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मॉडल थाना पुलिस को दी थी शिकायत
महेंद्रगढ़ के तोताहेड़ी निवासी संदीप की पत्नी राकेश देवी ने मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके जेठ राजबीर की साली राजस्थान के मेहयादा जाटूवास निवासी शर्मिला चांदपुर की ढाणी में रह रही है।शर्मिला ने संदीप से पूछा क्या काम करता है
बताया गया कि उसकी जेठानी भतेरी ने कुछ समय पहले उसके पति को कुछ सामान शर्मिला के घर पहुंचाने के लिए भेजा था। वहां शर्मिला ने संदीप से पूछा कि वह क्या काम करता है, तो संदीप ने उसे बताया कि वह एक कंपनी में बड़े पद पर कार्य करता है।यह भी पढ़ें- Rewari Car Fire: चलती इलेक्ट्रिक कार बनी आग का गोला, चार युवकों ने कूद कर बचाई जान; कारणों का नहीं चला पता
10 फरवरी को कराई थी झूठी शिकायत
इसके बाद शार्मिला ने पैसे ऐंठने के लिए मॉडल टाउन थाना पुलिस को गत 10 फरवरी को झूठी शिकायत दर्ज करा दी। संदीप के भाई राजबीर ने समझौता कराने के प्रयास किए तो शर्मिला ने समझौता करने के नाम पर पांच लाख रुपये की डिमांड की। संदीप के भाई राजबीर का कुछ समय बाद आकस्मिक निधन हो गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।