Move to Jagran APP

Rewari: लड़की का नाम पूछने पर स्कूल के डायरेक्टर ने की डंडे से पिटाई, घर पहुंचते ही छात्र हुआ बेहोश, FIR दर्ज

Rewari News रेवाड़ी में कक्षा सातवीं के एक छात्र को स्कूल के डायरेक्टर ने डंडे से बुरी तरह पिटा। छात्र ने दोस्त के कहने पर एक लड़की का नाम पूछ लिया था जिसका पता डायरेक्टर को चला तो उसने उसे बुलाया और बुरी तरह उसकी पिटाई कर दी।

By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Fri, 05 May 2023 08:28 AM (IST)
Hero Image
सातवीं के छात्र की स्कूल में बेरहमी से पिटाई
रेवाड़ी, जागरण संवाददाता। रेवाड़ी में मासूम के साथ बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। रेवाड़ी के गांव लाखनौर स्थित एक निजी स्कूल में छात्रा से बातचीत करने पर निदेशक ने सातवीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। बच्चे के घर पहुंचने के बाद पिटाई के बारे में पता लगा छात्र की मां ने सदर थाना में शिकायत देकर स्कूल के निदेशक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

जिला महेन्द्रगढ़ के गांव खैरानी के रहने वाले प्रमोद बावल स्थित एक कंपनी में कार्यरत है और परिवार के साथ नारनौल रोड स्थित लक्ष्मीनगर में रहते है। प्रमोद की पत्नी रेखा ने बताया कि उसके दो बेटे हैं। दोनों गांव लाखनौर स्थित निजी स्कूल में पढ़ते है। बड़ा बेटा अमन 7वीं और छोटा बेटा तीसरी तीसरी में है।

लड़की का नाम पूछने पर की बेरहमी से पिटाई

बृहस्पतिवार की सुबह दोनों स्कूल में गए थे। प्रमोद की मानें तो उनके बेटे अमन को दूसरे साथी स्टूडेंट इसी स्कूल में पढ़ने वाली जूनियर लड़की से नाम पूछने को कहा। अमन ने दोस्त के कहने पर लड़की से उसका नाम पूछ लिया। प्रमोद ने आरोप लगाया कि इस बात की जानकारी स्कूल के डायरेक्टर को पता लगी तो अमन को अपने पास बुलाया और डंडे से पिटाई कर दी। छुट्टी होने के बाद बच्चा घर पहुंचा तो बेहोश हो गया। बच्चे के पूरे शरीर पर डंडे से पिटाई के निशान थे।

मां ने दर्ज कराया केस

प्रमोद जब घर पहुंचा तो उसकी हालत खराब हो गई। वह घर जाते ही बेहोश हो गया। जब परिवार वालों ने देखा तो उसके पूरे शरीर पर डंडे के निशान पड़े थे। स्वजन बच्चे को लेकर अस्पताल में पहुंचे सूचना के बाद सदर थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई पुलिस ने छात्र की मां की शिकायत पर स्कूल के निदेशक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।