Move to Jagran APP

Rewari Accident: सड़क किनारे खड़े 6 लोगों को एसयूवी ने कुचला, खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु

रेवाड़ी रोड पर मसानी गांव के पास रविवार रात को दो कार आपस में टकरा गईं जिससे गाजियाबाद की चार महिलाओं सहित छह लोगो की मौत को गई। रात करीब 12 बजे जब दोनों कार टकराईं। लोगों की चीख पुकार सुनकर गांव मसानी के आसपास लोगो ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों को रेवाडी ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया।

By chetan singh Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Mon, 11 Mar 2024 09:28 AM (IST)
Hero Image
Rewari Accident: सड़क किनारे खड़े 6 लोगों को एसयूवी ने कुचला
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। रेवाड़ी रोड पर मसानी गांव के पास रविवार रात को दो कार आपस में टकरा गईं, जिससे गाजियाबाद की चार महिलाओं सहित छह लोगो की मौत को गई, वहीं रेवाड़ी के खरखड़ा गांव से चार युवक घायल हो गए। 

थाना धारूहेड़ा पुलिस के अनुसार गाजियााबाद की अजनारा ग्रीन सोसायटी के रहने वाले शिखा, नीलम, पूनम, रंचना कपूर रविवार को खाटू श्याम के दर्शन करने गए थे।

दर्शन कर वह कार से वपस लौट रहे थे कि गांव मसानी के पास टायर पंचर हो गया। कार चालक विजय कुमार कार सड़क किनारे लगाकर टायर बदल रहा था, वहीं चारों महिलाए कार के पास बाहर खड़ी हुई थी।

इसी दौरान रेवाड़ी से तेज गति से आ रही एक कार ने उनकी कार व महिलाओं को टक्कर मार दी। हादसा इतना तेज था कि टकराने के बाद दोनो कारें पलट गईं। हादसे के बाद गाजियाबाद की सोसायटी व गांव खरखड़ा में मातम छाया हुआ है।

हादसे के चलते गाजियाबाद की अजनारा ग्रीन सोसायटी के रहने वाले शिखा, नीलम, पूनम, रंचना कपूर व चालक विजय की मौत हो गई। वहीं दूसरी कार में सवार रेवाड़ी के गांव खरखड़ा के रहने वाले सोनू, अजय, सुनील, भोलू व मिलन घायल हो गए।

मृतकों में यह लोग शामिल

मरने वालों में यूपी के गाजियाबाद निवाली रोशनी (58), नीलम (54), पूनम जैन (50), शिखा (40) के अलावा हिमाचल का रहने वाला ड्राइवर विजय (40) और रेवाड़ी के गांव खरखड़ा निवासी सुनील (24) शामिल हैं। जबकि घायलों में रेवाड़ी के गांव खरखड़ा निवासी रोहित (24), अजय (35), सोनू (23), रजनी (46) यूपी, मिलन (28) खरखड़ा, बरखा (50) शामिल है।

रात करीब 12 बजे हुआ हादसा

रात करीब 12 बजे जब दोनों कार टकराईं। लोगों की चीख पुकार सुनकर गांव मसानी के आसपास लोगो ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों को रेवाडी ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया। सूचना पकार थाना धाारूहेड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रात को खरखड़ा निवासी सुनील ने दम तोड़ दिया।

भात भरके लौट रहे थे युवक

खरखड़ा के रहने वाले सोनू, अजय, सुनील, भोलू व मिलन रेवाड़ी में भात भरके अपने गांव लौट रहे थे। कार की गति काफी तेज थी कि कार ने सड़क के किनारे खड़ी कार को टक्कर मार दी। रात को हादसे के बाद पुलिस की ओर से परिजनो को सूचना दे दी गई थी।

जांच अधिकारी एसएसआइ सुरेश कुमार ने बताया कि हादसे में चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई है। सूचना के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। मृतकों के शव को कब्जे में लेने के बाद मोर्चरी में रखवाया गया है। सोमवार को उनके शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।