Move to Jagran APP

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! खाटू श्याम में बाबा के दर्शन के लिए चलाई गईं स्पेशल ट्रेनें, रेवाड़ी और नारनौल से करेंगी प्रस्थान

देवउठनी एकादशी (Devuthani Ekadashi) के दिन से सीकर स्थित खाटू श्याम धाम (Kahtu Shyam Dham) में बाबा के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। खाटू श्याम धाम में श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी (Rewari-Ringas-Rewari) और जयपुर-नारनौल-जयपुर (Jaipur-Narnaul-Jaipur) स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया गया है। रेवाड़ी-रिंगस-रेवाड़ी स्पेशल रेल सेवा रेवाड़ी से सुबह 11 बजे रवाना होगी।

By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Fri, 24 Nov 2023 12:18 PM (IST)
Hero Image
खाटू श्याम में बाबा के दर्शन के लिए चलाई गईं स्पेशल ट्रेनें
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। Special Trains for Khatu Shyam:   रेलवे प्रशासन ने खाटू श्याम धाम में बाबा के दर्शनों को स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। दरअसल, देवउठनी एकादशी (Devuthani Ekadashi) के दिन से सीकर स्थित खाटू श्याम धाम (Kahtu Shyam Dham) में बाबा के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।

खाटू श्याम में लाखों की संख्या में भक्त पहुंचे हैं। हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित दूर दराज राज्यों से में भी श्याम बाबा की मान्यता है। इसके चलते ही हजारों श्रद्धालु इस दिन बाबा श्याम (Baba Shyam) के दर्शनों के लिए जाते हैं।

खाटू श्याम दर्शन के चलाई गईं स्पेशल ट्रेनें

इसी को देखते हुए खाटू श्याम धाम में श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी (Rewari-Ringas-Rewari) और जयपुर-नारनौल-जयपुर (Jaipur-Narnaul-Jaipur) स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया गया है।

रेवाड़ी-रिंगस-रेवाड़ी स्पेशल रेल सेवा रेवाड़ी से सुबह 11 बजे रवाना होकर दोपहर 2.20 बजे रिंगस पहुंचेगी और वापसी में रिंगस से दोपहर तीन बजे रवाना होकर शाम 6.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।

इसी प्रकार जयपुर-नारनौल-जयपुर स्पेशल रेल सेवा जयपुर से सुबह 10.40 बजे रवाना होकर दोपहर 14.05 बजे नारनौल पहुंचेगी और वापसी में नारनौल से दोपहर ढाई बजे रवाना होकर शाम 6.30 बजे जयपुर पहुंचेगी।

26 को चलेगी बाडमेर-रेवाड़ी-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन

रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए बाडमेर-हरिद्वार-बाडमेर स्पेशल (एक ट्रिप) रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या-04833 स्पेशल रेलसेवा 26 नवंबर को बाडमेर से सुबह पांच बजे रवाना होकर शाम सात बजे रेवाड़ी व 27 नवंबर की तड़के तीन बजे हरिद्वार पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें- Haryana Accident: सिरसा में गोगामेड़ी जा रहे पंजाब के श्रद्धालुओं की ट्राली पलटी, चार की मौत

क्या है ट्रेन का संचालन? 

इसी प्रकार गाड़ी संख्या- 04834 स्पेशल रेलसेवा 27 नवंबर को हरिद्वार से शाम सात बजकर 30 मिनट पर रवाना 28 नवंबर की तड़क 2:45 बजे रेवाड़ी और शाम 5.40 बजे बाडमेर पहुंचेगी।

दोनों दिशाओं में इस ट्रेन का संचालन बायतू, बालोतरा, समदड़ी, दुंदाड़ा, लूनी, जोधपुर, पीपाड़ रोड, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, महेंद्रगढ, रेवाड़ी व दिल्ली में रहेगा।

यह भी पढ़ें- Haryana Train Cancelled: कोहरे से पहले 30 ट्रेन रद, कुछ के घटे फेरे; यहां जानें सभी डिटेल्स

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।