Haryana News: आश्रम से चोरी हुई गाय को ढूंढने में लगा पूरा थाना, मिलने पर गांव में भंडारा; SP भी ऑपरेशन में थे शामिल
Rewari News टपूकड़ा के नरसिंह आश्रम में बीते शनिवार को दो गाय चोरी हो गई थी। अब आश्रम से गाय चोरी होने की खबर सुनकर तिजारा के विधायक महंत बालकनाथ भी पहुंचे और पुलिसकर्मियों को गाय ढूंढने के आदेश दिए। एक गाय तस्करों के चंगुल से बचकर आश्रम लौट आई। दूसरी गाय को पुलिस की टीम ने बचाया। जिसके बाद उन्हें सम्मानित किया गया।
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। टपूकड़ा के नरसिंह आश्रम में गत शनिवार को दो गाय चोरी हो गई थी। आश्रम से गाय चोरी होने की खबर सुनकर तिजारा के विधायक महंत बालकनाथ भी पहुंचे और पुलिसकर्मियों को गाय ढूंढने के आदेश दिए थे। एक गाय तस्करों के चंगुल से बचकर आश्रम लौट आई।
दूसरी गाय को तस्कर अपने साथ नूंह के उबाराका गांव ले गए। मगर पुलिस और ग्रामीणों ने तस्करों और गाय के पदचिह्नों का पीछा कर गाय को ढूंढ निकाला। आश्रम में गाय पहुंचने पर भंडारा लगाया गया। जिसमें पूरे गांव को आमंत्रित किया गया।
टपूकड़ा थाना अध्यक्ष सहित सभी पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों को सम्मानित किया गया। राजस्थान में भाजपा सरकार आने के बाद गोस्तकरों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। खुद महंत बालकनाथ ने इस पूरे मामले पर नजर बनाई और अपना एक प्रतिनिधि भी आश्रम भेजा।
पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए दोनों गोस्तकर
नूंह के रहने वाले हैं पकड़े गए दोनों गोस्तकर
टपूकड़ा थाना पुलिस ने मंदिर से चोरी हुई गाय को नूंह के उबारका गांव से बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गत पांच जनवरी की रात टपूकडा स्थित नरसिह दास मंदिर में अज्ञात लोगों के घुसने व गाय चोरी की घटना से लोगों में काफी आक्रोश था। टपूकड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया था।यह भी पढ़ें: बिट्टू बजरंगी के भाई की मौत पर तनाव, आरोपी अरमान का पॉलीग्राफी टेस्ट कराएगी SIT
भिवाड़ी एसपी योगेश दाधीच, एएसपी दिलीप सैनी व तिजारा डीएसपी मुनेश के सुपरविजन में थाना टपूकडा द्वारा तत्काल सामूहिक प्रयास करते हुए दो टीमों का गठन किया गया और गठित टीम सदस्यों द्वारा घटनास्थल का बारीकी से मुआयना कर गोतस्करों द्वारा गाय ले जाने के कच्चे-पक्के रास्तो को चिह्नित किया गया।इसके बाद ग्रामीणों की मदद से टपूकड़ा से लगभग 10 किमी दूर उबाराका की सीमा से महज 5 घंटों में गाय को बरामद किया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए अभियान चलाया और मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर उबारका गांव निवासी इरफान खान (35) पुत्र फजरू खान मेव व अनीस (22) पुत्र शहीद मेव निवासी गिरफ्तार कर लिया। आरोपित इरफान के खिलाफ टपूकड़ा, व तावडू थाने में तथा अनीस के खिलाफ गुरुग्राम के बिलासपुर व टपूकड़ा थाने में मामला दर्ज है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।