Move to Jagran APP

Rewari News: गुलाबीबाग मोहल्ला में कुत्ते के नौंचने से दो बछड़ों की मौत, घटना से लोगों में पनप रहा रोष

Rewari News वार्ड नंबर-30 की पार्षद एडवोकेट कुसुमलता ने रामपुरा थाना में शिकायत देकर कुत्ता मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। शहर के मोहल्ला गुलाबी बाग में बृहस्पतिवार की रात को बेसहारा घूम रहे दो बछड़ों को एक पालतू कुत्ते ने नोंच लिया।

By Jagran NewsEdited By: Pradeep Kumar ChauhanUpdated: Fri, 11 Nov 2022 03:52 PM (IST)
Hero Image
Rewari News: लोगों ने बछड़ों को गली में बेसहारा छोड़ने वालों पर भी कार्रवाई की मांग की।
रेवाड़ी, जागरण संवाददाता। शहर के मोहल्ला गुलाबीबाग में बृहस्पतिवार की रात एक पालतू कुत्ते ने दो बछडों को नौंच डाला। कुत्ते के नौंचने से बछड़ों की मौत हो गई। कुत्ते के कारण मोहल्ला में दहशत का माहौल है। वार्ड नंबर-30 की पार्षद एडवोकेट कुसुमलता ने रामपुरा थाना में शिकायत देकर कुत्ता मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। शहर के मोहल्ला गुलाबी बाग में बृहस्पतिवार की रात को बेसहारा घूम रहे दो बछड़ों को एक पालतू कुत्ते ने नोंच लिया।

गोवंश पर कुत्तों के हमले से लाेगाें में रोष

कुत्ते के नौंचने से दोनों बछड़ों की मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह गली में खून से लथपथ तीन बछिया पड़ी देख कर लोगों में रोष पनप गया। लोगों द्वारा जानकारी देने के बाद वार्ड नंबर-30 की पार्षद कुसुमलता मौके पर पहुंची और रामपुरा थाना पुलिस को सूचना दी। गो-रक्षक दल के सदस्यों ने भी गोवंश पर कुत्तों द्वारा हमला करने की घटना पर रोष जताया और कार्रवाई की मांग की। लोगों ने बछड़ों को गली में बेसहारा छोड़ने वालों पर भी कार्रवाई की मांग की।

Rewari Crime: अस्पताल के स्ट्रेचर पर अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप, पहचान में जुटी पुलिस

थाने में दर्ज कराई एफआइआर

कुत्ते द्वारा बछड़ों को नोंचने की घटना के बाद से मोहल्ला में डर का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लोगों के कुत्ते गलियों में खुले घूमते रहे है। बछड़ों को नोंचने वाला कुत्ता किसी व्यक्ति या बच्चों पर भी हमला कर सकता है। पार्षद कुसुमलता ने रामपुरा थाना में कुत्ता मालिक के विरुद्ध शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Rewari : दहेज हत्या के मामले में 23 साल बाद मिला न्याय, निचली अदालत के जारी किए वारंट पर HC ने की टिप्पणी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।