केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने केंद्र से की हरियाणा का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने की मांग, दिया ये तर्क
राव इंद्रजीत सिंह ने केंद्र के अधिकारियों को बताया कि हरियाणा के एनसीआर जिलों में दिल्ली व दिल्ली के आसपास के अन्य प्रदेशों के जिलों से भी मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं जिससे ऑक्सीजन की मांग हरियाणा में लगातार बढ़ती जा रही है।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Mon, 26 Apr 2021 05:48 PM (IST)
नई दिल्ली/ रेवाड़ी। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने हरियाणा में करोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार से मांग की है कि हरियाणा का ऑक्सीजन कोटा और अधिक बढ़ाया जाए। राव इंद्रजीत सिंह ने केंद्र के अधिकारियों को बताया कि हरियाणा के एनसीआर जिलों में दिल्ली व दिल्ली के आसपास के अन्य प्रदेशों के जिलों से भी मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं जिससे ऑक्सीजन की मांग हरियाणा में लगातार बढ़ती जा रही है।
सोमवार को केंद्रीय मंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा गठित कमेटी से संपर्क साधा जो केंद्र की ओर से देश भर में ऑक्सीजन सप्लाई व मांग के अनुसार ऑक्सीजन का कोटा वितरण करने का काम कर रही है। राव ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से कमेटी में अलग-अलग विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल कर पूरे देश में ऑक्सीजन वितरण प्रणाली पर नजर रखी जा रही है।राव इंद्रजीत सिंह ने कमेटी में शामिल ट्रांसपोर्ट सेक्रेट्री गिरधर अरमानी व इंडस्ट्री एवं कॉमर्स मंत्रालय कि अधिकारी सुभिता से फोन पर बात कर उन्हें जानकारी दी कि हरियाणा में लगातार कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि दिल्ली से सटे गुरुग्राम व फरीदाबाद में सबसे अधिक कोविड मरीओं की संख्या है।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि हरियाणा के कुल कोविड मरीजों की संख्या का करीब 40 प्रतिशत मरीज गुरुग्राम जिले से ही हैं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में प्राइवेट मेडिकल सुविधाओं कि अधिक उपलब्धता को देखते हुए दिल्ली व एनसीआर से भारी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं । दिल्ली में अस्पतालों में बेड की उपलब्धता न होने के चलते दिल्ली व दूसरे प्रदेश के एनसीआर के एरिया से जुड़े लोग गुरुग्राम, रेवाड़ी, नारनौल व हरियाणा के अन्य हिस्सों में अपने मरीजों को अस्पतालों में लेकर पहुंच रहे हैं। राव ने अधिकारियों को बताया कि उन्होंने स्वयं रेवाड़ी, नारनौल व अन्य जिलों के परिचित डॉक्टरों से बात की है। डॉक्टर ने बताया है कि दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत व बेड की उपलब्धता न होने के चलते कोविड मरीजों के परिजनों ने हरियाणा एनसीआर के जिलों जिलों की ओर रुख किया है। जिसे हरियाणा के अस्पतालों में ऑक्सीजन की मांग लगातार बढ़ रही है।
केंद्रीय मंत्री ने हरियाणा के बड़े उद्योगपतियों जिनमें जिंदल स्टील वे अन्य उद्योगपति शामिल है उनसे भी आग्रह किया है कि वे दूसरे राज्यों विस्थापित उनके उद्योगों से ऑक्सीजन हरियाणा को उपलब्ध करवाएं। राव ने बताया कि इस संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से उनकी बातचीत हुई है और उन्होंने जानकारी दी कि उन्होंने भी केंद्र सरकार को पत्र लिखकर हरियाणा का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने की मांग की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।