Haryana Bus Service News: रेवाड़ी से चंडीगढ़ के लिए चलेगी वीकेंड स्पेशल बस, जानिये- किसको होगा फायदा
स्थानीय बस स्टैंड से शनिवार व रविवार को दोपहर बाद साढ़े तीन बजे से चंडीगढ़ के लिए बस रवाना होगी। इसके बाद यह बस सवा चार बजे धारूहेड़ा पहुंचेगी तथा वहां से यात्रियों को लेकर वाया केएमपी होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेगी।
By Jp YadavEdited By: Updated: Sat, 31 Jul 2021 01:47 PM (IST)
नई दिल्ली/रेवाड़ी, जागरण संवाददाता। रेवाड़ी में स्थानीय रोडवेज डिपो में शनिवार से चंडीगढ़ के लिए वाया केएमपी वीकेंड स्पेशल बस का संचालन शुरू हो गया है। पहली बार रोडवेज प्रबंधन की तरफ से नए प्रयोग के तौर पर वीकेंड बस का संचालन किया जा रहा है। अगर रोडवेज प्रबंधन का यह प्रयोग सफल रहता है तो आने वाले दिनों में अन्य रूटों पर भी ऐसी व्यवस्था हो सकती है।
रोडवेज के मुताबिक, प्रत्येक शनिवार व रविवार को चलने वाली वीकेंड स्पेशल बस दोपहर बाद साढ़े तीन बजे से बस स्टैंड से यात्रियों को लेकर रवाना होगी। इस बस के संचालन से जहां औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा व बावल में नौकरी करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। वहीं विभाग को भी आर्थिक रूप से लाभ मिलेगा। हालांकि चंडीगढ़ रूट पर रोडवेज प्रबंधन की तरफ से पहले ही समय सारिणी के अनुसार कई बसों का संचालन किया जा रहा है।दोपहर बाद साढ़े तीन बजे होगी रवाना
स्थानीय बस स्टैंड से शनिवार व रविवार को दोपहर बाद साढ़े तीन बजे से चंडीगढ़ के लिए बस रवाना होगी। इसके बाद यह बस सवा चार बजे धारूहेड़ा पहुंचेगी तथा वहां से यात्रियों को लेकर वाया केएमपी होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेगी। शनिवार को जाने वाली बस चंडीगढ़ से अगले दिन रविवार को शाम सवा चार बजे रेवाड़ी के लिए वापस रवाना होगी। वहीं रविवार को जाने वाली बस सोमवार को सुबह साढ़े चार बजे चंडीगढ़ से रेवाड़ी के लिए वापस रवाना होगी।
औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों को मिलेगी राहत, शनिवार व रविवार को चलेंगी बस
अशोक कौशिक (महाप्रबंधक रोडवेज, रेवाड़ी) का कहना है कि यात्रियों की मांग को देखते हुए वीकेंड स्पेशल बस का संचालन शनिवार से शुरू किया जा रहा है। अगर इस बस के संचालन से सकारात्मक परिणाम मिलते हैं तो जल्द कुछ अन्य रूटों पर भी ऐसी व्यवस्था की जाएगी। हमारा उद्देश्य आमजन को बेहतर सेवाएं देना है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।