पर्दा प्रथा का विरोध करने का लिया संकल्प
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कापड़ीवास में आदर्श युवा ग्राम पंच
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कापड़ीवास में आदर्श युवा ग्राम पंचायत का आयोजन किया गया। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) गुरुग्राम व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के संयुक्त तत्वावधान में पायलट प्रोजेक्ट के तहत विद्यार्थियों द्वारा आदर्श युवा ग्राम पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं को घूंघट प्रथा से बाहर आने का आह्वान करते हुए विद्यार्थियों ने आमसभा के माध्यम से संकल्प लिया। गांव के युवा पंचायत में गांव की बेटी अंजलि ने इसकी शुरुआत करते हुए कहा कि पर्दा तो बुराई पर डाला जाता है गांव की शान बहू बेटियों पर नहीं। आदर्श ग्राम युवा पंचायत ने इस बुराई को समाप्त करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया। सभा में ज्योति ने पॉलिथीन का मुद्दा उठाया और इसके दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा गांव की नालियों की सफाई, कन्या भ्रूण हत्या, गंदगी, गोबर गैस प्लांट के माध्यम से गोबर का सही प्रयोग करने, जैविक खेती पर जोर, बच्चों के स्वास्थ्य व खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियमों का निर्माण गांव की आय व खर्च का ब्यौरा, सरकारी स्कूलों में नामांकन को बढ़ावा, लड़कियों के स्कूल आते जाते समय सुरक्षा व्यवस्था का मुद्दा उठा। बेटियों की सुरक्षा का पंचायत में मुद्दा आरती ने उठाया। प्राचार्य देशराज शर्मा ने बताया कि एससीइआरटी के ब्रह्मप्रकाश व डाइट से प्राध्यापक अनिल यादव ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। निर्णायक मंडल ने बताया कि इस प्रकार के पायलट प्रोजेक्ट आदर्श ग्राम युवा पंचायत का आयोजन पूरे प्रदेश में 12 तथा रेवाड़ी में पांच स्कूलों में किया जाएगा। इस अवसर पर सुभाष गर्ग, सरपंच राजकुमार, पूर्व सरपंच जगदीश, जोहरीलाल, जल ¨सह, आकेड़ा, महेश्वरी, धारूहेड़ा, खरखड़ा के पंचायत प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।