सरकारी स्कूलों के छात्रों का सैन्य अधिकारी बनने का सपना साकार करेगी सुपर एनडीए
जागरण संवाददाता रेवाड़ी अहीरवाल की वीर भूमि के रणबांकुरों का शौर्य पूरा देश जानता
By JagranEdited By: Updated: Fri, 19 Aug 2022 05:42 PM (IST)
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी:
अहीरवाल की वीर भूमि के रणबांकुरों का शौर्य पूरा देश जानता है। अब सरकारी स्कूलों के बच्चों को सैन्य अधिकारी बनने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से सुपर-100 कार्यक्रम की तर्ज पर आरंभ किए गए सुपर एनडीए-100 से निश्चित तौर पर अहीरवाल के विद्यार्थियों को खासा लाभ मिलेगा। जो बच्चा बचपन से ही सेना में जाने का सपना पिरोए हुए है उसके सपनों को यह योजना पंख देने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि जिले के ग्रामीण अंचल में शायद ही कोई गांव ऐसा हो जहां के नौजवान सेना में अपने अदम्य साहस का परिचय नहीं दे रहे हो। सुपर-100 के तहत जहां आइआइटी और नीट की परीक्षा के लिए कोचिग दिलाई जाती है, वहीं अब प्रदेश सरकार द्वारा उसी तरह से सुपर एनडीए के माध्यम से राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) परीक्षा के लिए तैयारी कराई जाएगी। सुपर एनडीए-100 के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो गई है। एनडीए की कोचिग के इच्छुक 11वीं व 12वीं के विद्यार्थी 27 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। 100 सीटों में से लड़कियों के लिए 25 सीटें आरक्षित रहेंगी। सैनिकों की खान रेवाड़ी के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी योजना:
सैनिकों की खान कहे जाने वाले रेवाड़ी जिले के लिए सरकार सुपर एनडीए 100 योजना बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि हर साल काफी संख्या में युवा सेना में अधिकारी व सैनिक के रूप में सेवाएं देने के लिए चयनित होते हैं। बहुत से छात्र जिनमें सेना में जाने का जज्बा है और वह खुद के खर्च पर कोचिग नहीं ले पाते उनके लिए यह योजना वरदान साबित होगी। ऐसे युवा सेना में अधिकारी बनने का अपना सपना साकार कर सकेंगे। आवेदन के लिए पात्रता शर्तें:
आवेदक विद्यार्थी सरकारी स्कूल में 11वीं या 12वीं कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए। पिछली कक्षा में न्यूनतम 80 प्रतिशत अंक जरूरी है। इसके अलावा आयु सीमा 16.5 से 19.5 वर्ष होने चाहिए। बारहवीं के लिए ( दो जुलाई-2004 से एक जुलाई-2007 के बीच) तथा ग्यारहवीं के लिए (दो जुलाई-2005 से एक जुलाई-2008 के बीच) मध्य जन्म तिथि होनी चाहिए। आवेदन के पश्चात लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। शार्ट लिस्टेड छात्रों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर चयनित छात्रों की अंतिम सूची घोषित जारी होगी। इसके पश्चात चयनित विद्यार्थियों को फोकस इंस्टीट्यूट के माध्यम से एनडीए की कोचिग की तैयारी कराई जाएगी। ------------ स्कूल मुखियाओं को बीईओ के माध्यम से सूचित कर दिया गया है। जो विद्यार्थी आवेदन करना चाहते हैं वह अपने स्कूल मुखिया से संपर्क करके आवेदन करा सकते हैं। - अशोक नामवाल, जिला नोडल अधिकारी, सुपर एनडीए-100
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।