बर्मिघम में चले अमित के पंच, मायना में झूमा परिवार
भारतीय बाक्सर अमित पंघाल राष्टमंडल खेलों में पदक की उम्मीद बन गए हैं। पहले मुकाबले में बाई मिलने के बाद सोमवार को दूसरे मैच में वानुआटू देश के बाक्सर नाम्री बेरी को आसानी से 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। बर्मिघम में अमित रिग में प्रतिद्वंद्वी बाक्सर पर पंच पर पंच बरसा रहे थे। उधर परिवार के सदस्य टीवी पर मैच देखने लिए खड़े रहे ताकि कोई उलटफेर न हो लेकिन अमित ने परिवार व देशवासियों को निराश नहीं किया और 5-0 के अंतर से मैच अपने पक्ष में किया। अब चार अगस्त को क्वार्टर फाइनल मैच में स्काटलैंड के बाक्सर से मुकाबला होगा।
जागरण संवाददाता, रोहतक : भारतीय बाक्सर अमित पंघाल राष्टमंडल खेलों में पदक की उम्मीद बन गए हैं। पहले मुकाबले में बाई मिलने के बाद सोमवार को दूसरे मैच में वानुआटू देश के बाक्सर नाम्री बेरी को आसानी से 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। बर्मिघम में अमित रिग में प्रतिद्वंद्वी बाक्सर पर पंच पर पंच बरसा रहे थे। उधर, परिवार के सदस्य टीवी पर मैच देखने लिए खड़े रहे ताकि कोई उलटफेर न हो, लेकिन अमित ने परिवार व देशवासियों को निराश नहीं किया और 5-0 के अंतर से मैच अपने पक्ष में किया। अब चार अगस्त को क्वार्टर फाइनल मैच में स्काटलैंड के बाक्सर से मुकाबला होगा।
रोहतक के मायना गांव निवासी बाक्सर अमित पंघाल 51 किग्रा भार में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। सोमवार को अमित का वानुआटू के बाक्सर नाम्री बेरी के साथ मुकाबला हुआ। अमित का मैच देखने के लिए परिवार के सदस्यों ने एलईडी पर पहले ही तैयारी कर ली थी। जैसे ही मैच शुरू हुआ तो सभी सदस्य एक साथ बैठकर मैच देखने लगे। अमित के पिता विजेंद्र सिंह पंघाल ने पूरा मैच खड़े होकर देखा। मैच जीतने के बाद परिवार के सदस्य खुशी के मारे उछल पड़े। ग्रामीणों ने भी अमित की जीत पर परिवार को बधाई दी। मां उषा बोली- गोल्ड मेडल लेकर आएगा बेटा