Move to Jagran APP

नफे सिंह हत्याकांड : शूटरों ने कई दिनों तक की थी घर के आसपास रेकी, एक और सीसीटीवी फुटेज आया सामने

हरियाणा के बहादुरगढ़ में इनेलों के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज सामने आया था जिसमें वो गाड़ी में बैठे नजर आ रहे हैं। इसी मामले में एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें एक आरोपी फोन पर बात करते हुए नजर आ रहा है।

By Pardeep Bhardwaj Edited By: Deepak Saxena Updated: Sun, 17 Mar 2024 07:59 PM (IST)
Hero Image
शूटरों ने कई दिनों तक की थी घर के आसपास रेकी, एक और सीसीटीवी फुटेज आया सामने।
जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की हत्या के मामले में एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यह रविवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। यह हत्या से एक दिन पहले 24 फरवरी का है। इसमें नफे सिंह के घर के पास से एक शख्स पैदल ही फोन पर बात करते हुए गली से गुजरता दिख रहा है। यह शूटरों में से एक बताया जा रहा है।

आरोपियों पर एक -एक लाख का इनाम

इससे पहले शूटरों द्वारा इस्तेमाल की गई कार भी नफे सिंह के घर के पास से गुजरती हुई नजर आई थी। ऐसे में यह माना जा रहा है कि शूटरों ने कई बार नफे सिंह के घर के पास रेकी की थी। इससे पहले नफे सिंह का परिवार भी यह कह चुका है कि उनके घर के पास चार बार शूटर कार से उतरे थे। उन्होंने नफे सिंह के छोटे पुत्र पार्षद जितेंद्र राठी का भी पीछा किया था। शूटर घर के आसपास ही हमले की ताक में थे। इस मामले में पुलिस दो शूटरों के अलावा एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि दो शूटर अभी फरार चल रहे हैं। उन पर एक-एक लाख का इनाम है।

जेल में बंद हैं तीन आरोपी

इनमें अतुल और नकुल उर्फ दीपक शामिल हैं, जबकि सौरव उर्फ सचिन और आशीष उर्फ बाबा पकड़े गए थे। ये दोनों दिल्ली के नांगलोई के रहने वाले हैं। पकड़ा जा चुका तीसरा आरोपित धर्मेंद्र है। वह बिजवासन का रहने वाला है। उस पर आरोप है कि हत्या में इस्तेमाल की गई गाड़ी का प्रबंध उसी ने किया था। तीनों आरोपितों को जेल भेजा जा चुका है। ज्योति उर्फ बाबा और अमित गुलिया से पूछताछ के बाद जांच आगे बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें: Sirsa Crime: राजस्थान से पंजाब लाई जा रही थी नशीले पदार्थों की खेप, नारकोटिक्स टीम ने की छापेमारी; महिला सहित दो गिरफ्तार

गैंगस्टर कपिल सांगवान के भाई से होगी पूछताछ

पुलिस की ओर से गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के भाई ज्योति उर्फ बाबा और उसके साथी अमित गुलिया को पूछताछ के लिए लाया जाना है। ज्योति से तो पहले एसटीएफ द्वारा फरीदाबाद के बल्लू पहलवान हत्याकांड में पूछताछ की जानी है। उसके बाद उसे नफे सिंह हत्याकांड में पूछताछ के लिए लाया जाएगा। वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। वहीं दूसरी तरफ नंदू के साथी अमित गुलिया को दिल्ली की मंडोली जेल से पूछताछ के लिए लाया जाएगा।

अमित गुलिया का हत्याकांड में आ रहा नाम

बताया जा रहा है कि शूटरों को नफे सिंह की हत्या का टास्क अमित गुलिया से ही मिला था। ऐसे में वह पूरी प्लानिंग में शामिल बताया जा रहा है। बता दें कि नफे सिंह राठी की 25 फरवरी को सांखौल-बराही मार्ग के रेलवे फाटक पर हत्या हुई थी। हमले में उनके साथ पार्टी कार्यकर्ता जयकिशन दलाल भी मारे गए थे, जबकि गाड़ी चला रहे नफे सिंह के भांजे संजय और सुरक्षागार्ड संजीत जख्मी हो गए थे। इस मामले में तीन आरोपित पकड़े जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: Baba Balaknath: बाबा बालक नाथ से पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने की मुलाकात, लगाए जा रहे कई सियासी कयास

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।