'जेल जाने के डर से भूपेंद्र हुड्डा चुनाव में करेंगे भाजपा की मदद', रोहतक में बोले इनेलो नेता अभय चौटाला
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा है। अभय चौटाला ने कहा कि हुड्डा और बीजेपी मिले हुए हैं। इसलिए हुड्डा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। अभय चौटाला ने यह भी पूछा कि ईडी और सीबीआई हुड्डा पर कार्रवाई क्यों नहीं करती है। चौटाला ने कहा कि जेल जाने के डर से हुड्डा चुनाव में भाजपा की मदद करेंगे।
By Omparkash VashishtEdited By: Rajat MouryaUpdated: Thu, 05 Oct 2023 08:13 PM (IST)
रोहतक, जागरण संवाददाता। Abhay Chautala On Bhupinder Hooda इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि सीबीआई और ईडी पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर इसलिए कार्रवाई नहीं करती है, क्योंकि भाजपा और हुड्डा में पूरी तरह से मिलीभगत है। 2024 में भी पूर्व सीएम हुड्डा भाजपा की ही मदद करेंगे क्योंकि उनको जेल जाने का डर है। यह तो साफ हो चुका है कि अब तक हुड्डा भाजपा की ही दया पर जेल जाने से बचे हुए हैं।
अभय चौटाला ने दावा किया कि प्रदेश में अगली सरकार इनेलो की ही बनेगी, प्रदेश की जनता यह मन बना चुकी है। अभय सिंह चौटाला वीरवार को पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थो।ये भी पढ़ें- 'एसवाईएल को लेकर बीजेपी-जेजेपी सरकार का रवैया नकारात्मक', पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा ने साधा निशाना
'बीजेपी-जेजेपी का जनाजा निकल चुका है'
उन्होंने कहा कि भाजपा व जजपा का प्रदेश में जनाजा निकल चुका है। आज भाजपा नेताओं की हिम्मत नहीं है कि वह प्रदेश के किसी गांव में जाकर जनसभा कर लें। भाजपा ने नौ साल के शासन काल के दौरान जनहित में कोई कार्य नहीं किया, बल्कि जजपा के साथ मिलकर जनता को लूटने का काम किया है। अभय चौटाला ने आप पार्टी सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि जिसने गलत किया है वह जेल जाएगा।
'भाजपा बेवजह एसवाईएल का श्रेय ले रही है'
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि एसवाईएल के मामले पर सुप्रीम कोर्ट का जो आदेश आया है उसे केंद्र सरकार को तुरंत लागू करवाना चाहिए, पंजाब के मुख्यमंत्री की इतनी हिम्मत नहीं कि वह एसवाईएल का पानी हरियाणा को न दें। भाजपा तो एसवाईएल का श्रेय अब बेवजह ले रही है। वास्तव में एसवाईएल की जीत चौधरी देवीलाल और ओमप्रकाश चौटाला के प्रयासों से हुई थी, लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री ने आज तक इस मामले पर प्रधानमंत्री तक से मुलाकात नहीं की है।
ये भी पढ़ें- कैप्टन अभिमन्यु और राव नरबीर ने बढ़ाई सक्रियता, भाजपा प्रभारी से मिले; विधानसभा चुनाव के लिए ठोकी दावेदारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।