हुड्डा पर वित्त मंत्री का पलटवार, बोले- सत्ता जाने के बाद भी नहीं हुआ ज्ञान
कैप्टन अभिमन्यु ने जीएसटी को लेकर हुड्डा के बयान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम हुड्डा ने जीएसटी का पूरा ज्ञान नहीं है, इसलिए पहले वह अपने ज्ञान को दुरूस्त करें।
जेएनएन, रोहतक। प्रदेश के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के जीएसटी के बयान पर पलटवार किया है। कैप्टन ने कहा कि पूर्व सीएम हुड्डा ने जीएसटी का पूरा ज्ञान नहीं है, इसलिए पहले वह अपने ज्ञान को दुरूस्त करें।
इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि न तो उन्हें सत्ता में रहते ज्ञान था और न अब विपक्ष में रहने के बाद है। कैप्टन अभिमन्यु शुक्रवार को आइआइएम रोहतक में आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वित्त मंत्री ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में एक जुलाई से एक राष्ट्र-एक बाजार कर सुधार एवं माल सेवा कर लागू करने का भागीरथ कार्य किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कैप्टन अभिमन्यु का अनुरोध मंजूर, खाद पर 12 के बजाय पांच फीसद जीएसटी
उन्होंने कहा कि यह एक आसान कर व्यवस्था अर्थव्यवस्था के लिए लाभदायक होगी और घर परिवार के लिए वरदान साबित होगी। वित्त मंत्री ने कहा कि इससे देश के आर्थिक क्षेत्र में नई क्रान्ति आएगी और आर्थिक संपन्नता से युक्त भारत का निर्माण होगा।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि इस जीएसटी को लागू करने में देश के सभी दलों ने मिलकर अपनी सहमति जताई है, जिसमें कांग्रेस शासित प्रदेशों की सरकारें भी शामिल थी। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा को इस बारे में पूरा ज्ञान नहीं है और वर्तमान में विपक्ष में रहना भारी पड़ रहा है, इसीलिए अनर्गल बातें कह रहे हैं। उनका पूर्व सीएम हुड्डा से अनुरोध है कि पहले अपने ज्ञान को दुरूस्त करें।
यह भी पढ़ें: जीएसटी के बाद शताब्दी और राजधानी में किराये से ज्यादा खानपान हुआ महंगा