CBI Raids: रोहतक में बिजनेसमैन के घर CBI की छापेमारी, परिवार के सदस्यों से घंटों चली पूछताछ; गायब मिला कारोबारी
CBI Raids in Rohtak हरियाणा के रोहतक में बिजनेसमैन के घर सीबीआई ने छापेमारी की है। कारोबारी अपने घर से गायब मिला। सीबीआई ने परिवार के लोगों से करीब छह घंटे तक पूछताछ की। कारोबारी के संबंध कांग्रेस नेता के साथ बताए जा रहे हैं। परिवार के लोगों ने बिजनेसमैन की बात सीबीआई से फोन पर करवाई। वहीं परिवार किराए के मकान में रहता है।
जागरण संवाददाता, रोहतक। CBI Raids in Rohtak: नई दिल्ली से केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम ने रोहतक में एक बिजनेसमैन के घर पर छापेमारी की। बिजनेसमैन घर पर नहीं मिला, परिवार के सदस्यों से भी करीब छह घंटे तक टीम ने पूछताछ की।
जानकारी के अनुसार यूएसए में हुए फ्रॉड के मामले में नाम जुड़ा हुआ है। सीबीआई अधिकारी परिवार के सदस्यों से बैंक खातों की डिटेल व अन्य दस्तावेजों की जानकारी जुटाकर ले गए हैं।
गुरुग्राम में है बिजनेस
सेक्टर-तीन में जसबीर हुड्डा के मकान में मूल रूप से जींद निवासी प्रतीक अपने परिवार के साथ 2018 से किराए पर रहता है। प्रतीक का गुरुग्राम में बिजनेस है और शेयर मार्केट भी करता है। गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे नई दिल्ली से सीबीआई इंस्पेक्टर विनोद के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम पहुंची। जिला पुलिस से संपर्क किया और उनकी भी मदद ली गई।सीबीआई टीम के पहुंचते ही मकान मालिक जसबीर और किराएदार प्रतीक के परिवार सकते में आ गया। जब सीबीआई टीम पहुंची, प्रतीक उस समय घर पर नहीं था। परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह किसी परिचित के निधन पर शोक प्रकट करने शहर से बाहर गया हुआ है। पुलिस दोपहर करीब दो बजे तक घर पर ही रही।
प्रतीक के घर आने का किया इंतजार
प्रतीक के घर आने का इंतजार किया, लेकिन जब वह नहीं पहुंचा तो परिवार के सदस्यों ने मोबाइल पर सीबीआई अधिकारियों की बात करवाई। बताया जाता है कि अमेरिका में कोई फ्रॉड हुआ था, जिसकी जांच सीबीआई नई दिल्ली कर रही है। प्रतीक के तार भी इस फ्रॉड में जुड़ने की सूचना पर सीबीआई टीम पहुंची थी। सीबीआई की टीम दोपहर बाद वापस लौट गई।यह भी पढ़ें: Haryana News: 'JJP को उठाना पड़ा भाजपा से गठबंधन का नुकसान...', दुष्यंत चौटाला ने BJP पर फोड़ा नाराजगी का ठीकरा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।