चाइल्ड लाइन ने धामड़ गांव में बच्चों और महिलाओं को किया जागरूक
शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी में इक्टठा हुए बचों को चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 के विषय में जानकारी दी
By JagranEdited By: Updated: Sun, 14 Aug 2022 05:22 PM (IST)
जागरण संवाददाता, रोहतक :
आजादी के 75 साल पूरे होने पर राष्ट्रीय एकता का परिचय देते हुए हर घर पर राष्ट्रध्वज फहराएं। हर घर तिरंगा अभियान का मकसद आमजन में देशभक्ति की भावना और ज्यादा मजबूत करना है। यह बातें रविवार को धामड़ गांव में चाइल्ड लाइन के जिला संयोजक सुभाष ने बच्चों व महिलाओं से कही। सुभाष ने शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी में इक्टठा हुए बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर बच्चे किसी भी परेशानी में हों तो चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर काल करके मदद ले सकते हैं। यह टोल फ्री नंबर है और आपातकालीन सेवा है जो हर समय बच्चों की मदद के लिए तैयार है। बच्चों के साथ किसी भी प्रकार हिसा होती है या कोई बच्चों से जबरन बाल मजदूरी करवाता है तो 1098 पर काल करके बच्चे की मदद की जा सकती है। बच्चे सुरक्षित होंगे तभी हम बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रीटा एवं अन्य महिलाएं चाइल्ड लाइन टीम के साथ तिरंगा लेकर उत्साह के साथ शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी में इक्टठा हुईं। चाइल्ड लाइन टीम ने इसके बाद गांव में रैली निकाल कर लोगों को आजादी के इस उत्सव में हर घर पर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया। आंगनबाड़ी साहियका, चाइल्ड लाइन से अखिलेश, सीमा व राजेश सहित बच्चे और महिलाएं उपस्थित रहीं।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।