Move to Jagran APP

नहीं थम रहे ठगी के मामले, दो लोगों के खातों से उड़ाई रकम

जागरण संवाददाता रोहतक साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में शास्˜

By JagranEdited By: Updated: Tue, 17 Aug 2021 11:49 PM (IST)
Hero Image
नहीं थम रहे ठगी के मामले, दो लोगों के खातों से उड़ाई रकम

जागरण संवाददाता, रोहतक : साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में शास्त्री नगर और लेबर कालोनी के रहने वाले दो लोगों के खातों से रकम निकाल ली गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले प्रेम कुमार ने बताया कि वह काफी समय से रोहतक के शास्त्री नगर में रह रहा है। उसका खाता बिजनौर स्थित केनरा बैंक शाखा में है। तीन मई को प्रेम कुमार ने एटीएम से रुपये निकलवाए थे। इसके बाद अगले दिन किसी ने खाते से पांच हजार रुपये निकाल लिए। यहां तक कि ठग लगातार खाते से रकम साफ करते रहे और कुल मिलाकर सवा लाख रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित ने बैंक में जाकर इसकी जानकारी ली, जिसमें पता चला कि खाते से जो रकम निकाली गई है वह रोहतक, हांसी, सोनीपत और दिल्ली आदि स्थानों से निकली है। पीड़ित का कहना है कि उसने कभी भी इन शहरों में जाकर रुपये निकाले। किसी ने धोखाधड़ी कर यह रकम निकाली है। ठगी का पता चलने के बाद पीड़ित की तरफ से सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। उधर, लेबर कालोनी के रहने वाले बबलू ने भी सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें बताया कि 15 अगस्त को उसके मोबाइल पर मैसेज आया। जिसमें पता चला कि किसी ने उसके खाते से अलग-अलग ट्रांजक्शन कर करीब साढ़े 16 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।