विधानसभा में राठी को श्रद्धांजलि, विवादों से जुड़ा रहा नाम; इस किसान नेता ने नफे सिंह की हत्या के पीछे बताई वजह
हरियाणा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी को अपनी श्रद्धांजलि दी। कल बहदुरगढ़ में राछी की गोलियों से भून हत्या कर दी गई थी। किसान नेता रमेश दलाल ने हत्या के पीछे बड़ी वजह बताते हुए कहा है कि बिना राजनैतिक संरक्षण के बदमाश इतनी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दे सकते हैं।
जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly) में मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष (INLD News) और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathi Murder Case) को श्रद्धांजलि दी। पूर्व विधायक की कल बहदुरगढ़ (Bahadurgarh News) में हत्या कर दी गई थी।
किसान नेता रमेश दलाल ने हत्या के पीछे बताई बड़ी साजिश
2000 के हरियाणा विधान सभा में नफे सिंह राठी को कड़ी टक्कर देने वाले उस समय कांग्रेस के प्रत्याशी रहे और राष्ट्रीय किसान नेता रमेश दलाल (Ramesh Dalal) ने आशंका जाहिर की है कि नफे सिंह राठी की हत्या के पीछे कोई बड़ी सुनियोजित साजिश अवश्य है।
नफे राठी के घर के बाहर खड़ी महिलाएंजिस प्रकार घटना को अंजाम दिया गया और ट्रेंड शार्प शुटर्स को इस घृणित कांड में लगाया गया।उससे साफ जाहिर होता है कि हत्या के पीछे बहुत बड़ी राजनीतिक साजिश भी हो सकती है। चुनाव के नजदीक सरे आम जनता के बीच एक राजनैतिक नेता की हत्या बिना प्रभावशाली राजनैतिक नेताओं के संरक्षण के बिना संभव नहीं हो सकती।
दलाल ने कहा कि हत्यारों के बेखौफ होने के पीछे ये है बड़ी वजह
रमेश दलाल ने कहा कि घटना के समय और स्थान से एक गहरी साजिश की बू आ रही है। दलाल के अनुसार हत्यारे इतने बेखौफ तभी हो सकते हैं जब उनके पीछे कोई बड़ी शक्तिशाली और प्रभावशाली मदद का भरोसा हो।घटना के बाद घर के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात
रमेश दलाल ने कहा कि पुलिस हत्या के पीछे की साजिश को तुरंत बेनकाब करे क्योंकि राजनेतिक नेता की इस तरह सारे आम बेखौफ तरीके से की गई हत्या से पूरे हरियाणा में असुरक्षा का डर फेल गया है।यह भी पढ़ें: Nafe Singh Rathi Murder Case: पुलिस का बड़ा एक्शन, पूर्व विधायक नरेश कौशिक समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यदि हत्या के पीछे साजिश को जल्दी ही बेनकाब नही किया गया तो अपराधियों के हरियाणा प्रांत में होशले बुलंद होंगे। रमेश दलाल ने कहा की वे इस दुख की घड़ी में नफे सिंह राठी के परिवार के साथ खड़े है और निजी रूप से मेरे लिए आघात है क्योंकि मेने अपने एक कॉलेज के साथी को खोया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।