Rohtak News: CM मनोहर लाल पहुँचे अपने गाँव बनियानी, पैतृक घर में अब बच्चों के लिए बनेगी ई-लाईब्रेरी
Rohtak सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने गाँव बनियानी पहुँचे। इस दौरान इन्होंने गाँव में आधारभूत विकास के लिए चलाए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। बता दें सीएम के पैतृक घर में गांव के बच्चों के लिए ई-लाईब्रेरी बनाई जाएगी। इस दौरान मनोहर लाल ने कहा कि अपना स्वयं का और परिवार का घर गाँव के बच्चों की लाइब्रेरी या अन्य सुधारात्मक कार्यों के लिए काम आएगा।
जागरण संवाददाता, रोहतक। सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने गाँव बनियानी पहुँचे। इस दौरान इन्होंने गाँव में आधारभूत विकास के लिए चलाए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। बता दें सीएम के पैतृक घर में गांव के बच्चों के लिए ई-लाईब्रेरी बनाई जाएगी।
इस दौरान मनोहर लाल ने कहा कि अपना स्वयं का और परिवार का घर गाँव के बच्चों की लाइब्रेरी या अन्य सुधारात्मक कार्यों के लिए काम आएगा। मुख्यमंत्री ने अपने पैतृक गांव के घर को गांव के सुपुर्द किया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के चचेरे भाई दर्शन लाल अपने घर मे बनी किरयाने की दुकान पर बैठे हुए।
आज सुबह मनोहर लाल ने अपने पैतृक घर के साथ अपने चचेरे भाई दर्शन के मकान को लाइब्रेरी के लिए गांव व समाज को दे दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।