Haryana News: चुनाव से पहले एक्शन मोड में सीएम नायब सैनी, अपराधियों को दे दिया अल्टीमेटम; हुड्डा को लेकर भी कही ये बात
हरियाणा में इसी साल अक्टूबर में विधानसभा (Haryana Assembly Election) का चुनाव होने वाला है। चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Nayab Saini) एक्शन मोड में हैं। उन्होंने अपराधियों को चेतावनी देते हुए सख्त हिदायत दी। मुख्यमंत्री सैनी ने कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को संदेश भी दिया।
जागरण संवाददाता, रोहतक। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपराधियों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि वे या तो अपराध का रास्ता छोड़ दें अथवा प्रदेश छोडक़र चले जाएं। प्रदेश सरकार द्वारा अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने थाईलैंड से अपराधी को लाने के लिए पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस तत्परता के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री मंगल कमल भवन में पार्टी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली को पदभार संभलवाने के उपरांत प्रेस प्रतिनिधियों से संवाद कर रहे थे।
कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल के दौरान प्रदेश में अपराध के ज्यादा आंकड़े थे और एफआईआर भी दर्ज नहीं की जाती थी, जबकि वर्तमान प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार पुलिस तत्परता के साथ कार्य कर रही है।मुख्यमंत्री नायब सैनी ने यह भी कहा कि जीरो एफआईआर दर्ज की जा रही है। सरकार द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है।
काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती- सीएम सैनी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 10 वर्ष के शासनकाल के दौरान ट्रिपल बी का दबदबा था और बदली, भर्ती व भूमि में भ्रष्टाचार किया गया। कांग्रेस नेताओं ने जनता को झूठ बोलकर गुमराह किया। कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है। भाजपा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर कांग्रेस के झूठ को बेनकाब करेंगे।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने घोषणा पत्र में जनता से किए वायदों को पूरा नहीं किया। जनता कांग्रेस शासनकाल के दौरान त्राहि-त्राहि कर रही थी। सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस द्वारा देश में आपातकाल लागू किया गया और इस दौरान प्रेस का भी गला घोंटा गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में एक ही आवाज बुलंद हो रही है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।