Rohtak: नशे के खिलाफ युवाओं के लिए चलाया गया 'दारू छोड़ो दूध पीयो अभियान', पूर्व CM हुड्डा भी कार्यक्रम में हुए शामिल
Haryana News युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए शहर में दारू छोड़ो दूध पीयो अभियान चलाया गया। इसमें पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व मेयर मनमोहन गोयल भी सम्मिलित हुए। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहते हुए दूध पीने का आह्वान किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेशां में प्रदेश हरियाणा जहां दूध दही का खाना इसीलिए प्रदेश को नशा मुक्त बनाना है।
जागरण संवाददाता, रोहतक। युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए शहर में दारू छोड़ो, दूध पीयो अभियान चलाया गया। शहर के बापू पार्क से प्रदेशव्यापी अभियान का शुभारंभ किया गया। इसमें पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व मेयर मनमोहन गोयल भी शामिल हुए।
जहां दूध दही का खाना, इसीलिए प्रदेश को नशा मुक्त बनाना-हुड्डा
उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहते हुए दूध पीने का आह्वान किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेशां में प्रदेश हरियाणा जहां दूध दही का खाना, इसीलिए प्रदेश को नशा मुक्त बनाना है।
इससे पहले बापू के चरणों में पुष्प अर्पित कर हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का संकल्प भी लिया गया व पार्क में सुबह हवन किया भी गया। इस अवसर पर वहां मौजूद लोगों को दूध पिलाकर अभियान का शुभारंभ भी किया गया।
यह भी पढ़ें: Haryana: न्याय संहिता बिल के विरोध में प्राइवेट बस व ट्रक चालकों ने किया चक्का जाम, आम लोगों को हो रही काफी परेशानी
युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए चलाया जागरूकता अभियान
इस कार्यक्रम का आयोजन गांधीवादी एवं स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय डा. एसएन सुब्बाराव द्वारा गठित राष्ट्रीय युवा योजना, हरियाणा युवा शक्ति व नशाबंदी परिषद् हरियाणा द्वारा किया गया। प्रदेश भर के युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Haryana News: जींद में इस दिन आ रहे हैं मोहन भागवत, कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।